कोण्डागांव

बालिका दिवस पर कई खेल स्पधाएं, विजेता पुरस्कृत
24-Jan-2022 10:20 PM
बालिका दिवस पर कई खेल स्पधाएं, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जनवरी।
नगर के मड़ानार में बालिका दिवस पर बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर में बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रंगोली, मेहंदी, फुगड़ी, फुग्गा फुलाना, फोडऩे जैसी स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया।

फुगड़ी में कुमारी सिंधु प्रथम, कुमारी प्रमिला रंगोली में नेहा, द्वितीय, प्रमिला, फुग्गा फुलाने में प्रथम वेदिका, द्वितीय तिलेश्वरी, मेहंदी में भारती प्रथम, भुनेश्वरी द्वितीय, फुग्गा फोडऩे में अंजली प्रथम, पुनीता द्वितीय, कुमार सिंधु ने द्वितीय स्थान प्राप्त की।

मुख्य अतिथि अंतूराम सोरी सरपंच मड़ानार द्वारा इन्हें पुरस्कार वितरित की। उद्बोधन में बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही कोरोना बचाओ की निर्देशों का पालन करते हुए समय पर बचाव के लिए  कोविड-19 टीका के दोनों खुराक लेने के लिए बच्चों एवं उनके माताओं से अपील की।

विशेष अतिथि भारतीय डाक सेवा की पोस्ट मास्टर अतुलअहीर द्वारा बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे सुकन्या योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। शिक्षिका आरती बेर अपने आशीर्वचन में अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा प्राप्त कर सभी क्षेत्रों में आगे बढऩे, शिक्षिका रंजीता तिग्गा द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली बालिका प्रोत्साहन योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में खेल एवं कार्यक्रम का संचालन शिवचरण शिक्षक मड़ानार द्वारा किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक बबीता चौधरी ने आभार प्रकट करते हुए मौजूद सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ बालिकाओं के एवं महिलाओं को कार्यक्रम आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं  टीकाकरण कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news