बलौदा बाजार

जुनवानी के मजदूर पुणे में बंधक, परिजनों ने वापस लाने प्रशासन से लगाई गुहार
25-Jan-2022 2:57 PM
जुनवानी के मजदूर पुणे में बंधक, परिजनों ने वापस लाने प्रशासन से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जनवरी।
बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत जुनवानी(ओड़ान) के मजदूरों को पुणे में ठेकेदार द्वारा बंधक बनाकर रखा गया हैं। पुणे में काम की तलाश में गए गांव के कुछ मजदूर वहां से भागने में कामयाब हो गए, लेकिन कुछ भाग नहीं पाएं। अब मजदूरों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की जा रही हैं। पुणे में ठेकेदार के चंगुल से गांव आए मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा मारपीट की जाती थी। महिला मजदूरों ने बताया की ईंट भ_ा का मालिक रात भर सोने नहीं देते थे। रात में आकर दरवाजे को खटखटाता था।

मजूदरों ने आपबीती बताते कहा कि हम अपने पूरे परिवार के साथ वहां(पुणे) काम की तलाश में तो गए थे, लेकिन हमें वहां सिर्फ काम कराया गया। एक महिला जो पुणे के उस ईंट भ_े से भागकर घर आने में कामयाब हुईं उनका कहना है कि ईंट भ_ा का मालिक हमारे परिजन को छोडऩे के एवज में 05 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। ऐसे में हम 05 लाख रुपये कहां से लाएं। महिला ने बताया कि ईंट भ_े का मालिक ही शराब बेचता हैं और मजदूरों को शराब पिलाकर काम करवाता हैं।
महिलाओं के आंसू अपने बेटे और बेटियों की घर आने की आस में रुक नहीं रहे हैं। मजदूरों के परिजनों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई हैं कि उनके रिश्तेदार जो पुणे में फंसे हैं उनको सरकार और प्रशासन सही सलामत वापस ले आएं।

एक महिला ने बताया कि उनके परिवार के नौ लोग पुणे में बंधक बने हुए हैं। महिला ने बताया कि उनको डर है कि कहीं उनके बच्चियों के साथ कुछ गलत न हो जाएं। महिला ने स्थानीय विधायक शकुन्तला साहू और सीएम भूपेश बघेल से, कलेक्टर से गुहार लगाते निवेदन किया कि उनके परिवार वालों को प्रशासन ले आएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news