बस्तर

सूदूर वनांचल कावापाल-गुमलवाडा के सरपंच समेत 25 ने किया कांग्रेस प्रवेश
25-Jan-2022 2:59 PM
सूदूर वनांचल कावापाल-गुमलवाडा के सरपंच समेत 25 ने किया कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यों से प्रभावित होकर सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल वनग्राम कावापाल एवं गुमलवाडा के सरपंच एवं भाजपा नानगूर मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष समेत 20 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में कावापाल सरपंच कमलोचन बघेल, गुमलवाडा सरपंच झितरी बघेल, उप सरपंच सोनाधर नाग, भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष माहंगू बघेल, कावापाल से सामू बघेल, सुकालू नाग,कांदरू बघेल, मालती बघेल,रूपाय बघेल, दसाई बघेल, गोंची नाग, सुकालु बघेल,भुठली नाग, सामला नाग, रुपाय नाग, बैसाखू बघेल, न्नदो राज नाग, रामू बघेल, झितरु पुजारी, सुकू नाग पुजारी, गूंजा बघेल सिरहा ने कांग्रेस प्रवेश किया।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मांहगू राम बघेल ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय उन्हें बिना किसी कारण के नक्सली समर्थक बता कर जेल भेज दिया गया था और तात्कालिक नेताओं ने उन्हें अपनी पार्टी का मानने से इन्कार कर दिया था, जबकि वे 1985 से भाजपा के लिए कार्य कर रहे थे। वर्तमान कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। आज आदिवासियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जा रहा है।कावापाल के सरपंच कमलोचन बघेल ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय हमारे गांव की मूलभूत आवश्यकता सडक़ निर्माण कार्य के लिए कुछ झाडिय़ों को काटने पर 54 लोगों को जेल भेज दिया गया था, तब वर्तमान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हमारी मदद की थी।
आज हमारे गांव में पुल पुलिया सडक़ निर्माण कार्य हो रहा है, इसलिए आज हमारा पूरा गांव कांग्रेस प्रवेश कर रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि आप सभी लोगों का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। हमारी सरकार आप लोगों के हर सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहेगी तथा जो मूलभूत सुविधाएं आपको पिछले 15 सालों में नहीं मिली है अब आप लोगों तक पहुंच जाएगी। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिग बघेल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news