महासमुन्द

उड़ान सोसायटी के बैनर तले मनी राष्ट्रीय बालिका दिवस
25-Jan-2022 3:03 PM
उड़ान सोसायटी के बैनर तले मनी राष्ट्रीय बालिका दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जनवरी।
गुड शेपर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुंद में उड़ान गुड शेपर्ड सोसायटी के बेनर तले शाला के छात्र-छात्राओं की  उपस्थिति में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर शाला की छात्राओं ने कविताओं ,गायन एवं भाषण के माध्यम से अपनी अपनी अभिब्यक्ति प्रस्तुत की। कक्षा 10वीं से एकता साहू ने कविता कुदरत का उपहार, कक्षा ग्यारहवीं की सृष्टि दुबे ने जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई, ग्यारहवी से ही वेदिका साहू, कक्षा बारहवंीं से धारणी साहू एवं खुशी सिंग ने भी भाषण के माध्यम से बालिका दिवसर पर अपनी-अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एम.एस. राव ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि अभी भी कुछ परिवारों या समाज में बालक बालिका में भेदभाव है जिसे हम अपने प्रयासों से मिटाने में अपना योगदान कर सकते हंै। संस्था की डायरेक्टर अनिता जी रावटे ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर  प्रकाश डालते हुए बताया कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों के बीच बालिकाओं के अधिकार को लेकर जागरूकता पैदा करना, समाज में बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाना, लैंंगिक असमानता को लेकर जागरूकता पैदा करना तथा उनके लिए नया अवसर मुहैया कराना है ताकि हर बालिका को मानवीय अधिकार मिले एवं उन्हें भी निर्णय लेने का अधिकार मिल पाये। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी का दिन इस लिए चुना गया क्योंकि इसी दिन वर्ष 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। कार्यक्रम का संचालन आयुषि मिश्रा (शिक्षिका) द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षाक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news