बस्तर

आईसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस करें कार्रवाई
25-Jan-2022 3:06 PM
आईसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस करें कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी।
कलेक्टर रजत बंसल ने होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों और उनके परिजनों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की खबरों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिसिया कार्रवाई के निर्देश दिए। कल जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वयं को लोगों से दूर रहने के साथ की शर्त पर ही कम गंभीर मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने की अनुमति दी जाती है, किन्तु कुछ मरीजों द्वारा होम आईसोलेशन के नियमों को भंग करने का प्रयास किया गया है, जो अन्य स्वस्थ लोगों के जीवन को खतरे में डालने का प्रयास है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए तत्काल पुलिस को सूचना दें। कलेक्टर ने इसके साथ ही कोरोना जांच में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच नाकों में निरंतर कोरोना जांच जारी रखने के साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या को भी लगातार अधिक रखने पर जोर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में 1350 जांच प्रतिदिन का लक्ष्य है, तथा लगातार इससे अधिक कोरोना जांच की जा रही है। इसके साथ ही आईसोलेशन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई जारी है। पिछले ही दिनों शहर के एक हार्डवेयर संचालक के विरुद्ध भी आईसोलेशन नियम का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों को नोनी एप के माध्यम से पंजीयन करवाने पर भी जोर दिया, जिससे उन्हें निरंतर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त हो।उन्होंने कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने पर भी लोगों को कोरोना जांच के लिए सामने आने की बात कही, जिससे कोरोना की स्थिति में समय रहते उपचार की सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस माह अब तक जिले के 10 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है, जिनमें 5 लोगों की मृत्यु जिले से बाहर के अस्पतालों में हुई या यात्रा के दौरान हुई है, वहीं बस्तर जिले में पांच लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें तीन की मृत्यु मेडिकल कॉलेज में, एक व्यक्ति की महारानी अस्पताल में तथा एक व्यक्ति की मृत्यु घर में ही हुई, जिसकी कोरोना जांच मृत्यु के बाद की गई थी। इनमें अधिकांश मरीज ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना जांच समय पर नहीं करवाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news