महासमुन्द

चॉइस केन्द्र समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करें-कलेक्टर
25-Jan-2022 3:31 PM
चॉइस केन्द्र समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करें-कलेक्टर

महासमुंद, 25 जनवरी। जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों सीएससी चॉइस केन्द्रों को अपने दायित्वों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मालूम हो कि जिले में लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं, सेवाओं की प्रदायगी की जा रही है।
कलेक्टर ने कहा है कि इन सेवाओं, योजनाओं की गुणवत्तापूर्वक व समय-सीमा में प्रदायगी की जिम्मेदारी लोक सेवा केन्द्र पर निर्भर है जिसकी सतत् निगरानी एवं समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि लोक सेवा केन्द्र अपने निर्धारित समयावधि में सेवा संचालित करें। प्रदाय की जाने वाली सेवाओं के लिये निर्धारित शुल्क एवं दस्तावेज आदि की स्पष्ट दर्शित सूची प्रत्येक केन्द्रों में अवलोकनीय स्थान पर चस्पा करें, जिसमें केन्द्र के संचालक का नाम एवं मोबाईल नंबर अवश्य होना चाहिए। केन्द्रों में आने वाले प्रत्येक हितग्राहियों से सभ्यतापूर्ण एवं विनम्रता के साथ व्यवहार करें।

हितग्राहियों के समस्या का समाधान अथवा पूछे जाने पर वांछित जानकारी स्पष्ट एवं सौम्यता पूर्वक देें। समस्त केन्द्रों में कोविड.19 के तहत समय.समय पर जारी दिशा.निर्देशों का अनिवार्यत: पालन करें। उन्होंने यह भी कहा है कि केन्द्रों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने और जांच में सही पाये जाने पर संबंधित केन्द्र संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी और आईडी भी निरस्त की जायेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news