धमतरी

कर्णेश्वर मेला स्थल विस्तार के लिए भूमि का सीमांकन
25-Jan-2022 3:36 PM
कर्णेश्वर मेला स्थल विस्तार के लिए भूमि का सीमांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 जनवरी। 
ऐतिहासिक कर्णेश्वर धाम के विकास के लिये राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। मुख्य मार्ग से मन्दिर तक पहुंच मार्ग में रोजगार गारंटी मद से मिट्टी मुरुम कार्य के बाद अब उसमें सी सी रोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है, कुंड तालाब का सौन्दरीकर्ण कार्य अभी प्रगति में है।कर्णेश्वर मन्दिर प्रागण में सौर ऊर्जा से हाई मास्ट लाइट की स्वीकृति प्रदान हुई है जिसके लिये स्थल चयन कर ट्रस्ट ने विभाग को अवगत करा दिया है।

ट्रस्ट की मांग पर प्रदेश के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल के घोषणानुरूप कर्णेश्वर मेला स्थल के विस्तार के लिये 10 एकड़ भूमि का वन अधिकार पट्टा ग्राम सभा देऊर पारा ग्राम पंचायत छिपली पारा को प्राप्त हुआ है जिसका सीमांकन ग्रामवासियों व ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।

इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, नागेन्द्र शुक्ला, निकेश ठाकुर,उप सरपंच व ट्रस्टी रवि ठाकुर,योगेश साहू,मोहन पुजारी,भरत निर्मलकर, उतम साहू,महेंद्र कोशल,प्रेमलता नागवंशी, तेज नाथ साहू,भानु साहू,राकेश चौबे,डोमार प्रसाद मिश्रा पटवारी जवाहर साहू,कोटवार घासी निर्मलकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news