गरियाबंद

पटेल समाज रायपुर राज अध्यक्ष बने केजूराम
25-Jan-2022 3:36 PM
पटेल समाज रायपुर राज अध्यक्ष बने केजूराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 जनवरी।
रविवार को कोसरिया मरार पटेल समाज रायपुर राज का चुनाव निर्वाचन का कार्य रायपुर राज मुख्यालय पटेल विद्या मंदिर महामाई पारा रायपुर में रखा गया, जिसमें रायपुर राज के अंतर्गत आने वाले तीन तहसील रायपुर तहसील, अभनपुर तहसील, आरंग तहसील सभी गांव के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया प्रतिनिधि के रूप में एक गांव से 3 वोट 1-पंच 1- महिला अध्यक्ष 1-युवा अध्यक्ष रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से रायपुर राज अध्यक्ष, राज सचिव, राज कोषाध्यक्ष, निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ।

सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरुआत किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पहला शंकर पटेल दूसरा केजू राम पटेल का प्राप्त हुआ, सचिव पद के लिए अवध पटेल एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमलाल पटेल एवं शिवनारायण पटेल नामांकन दाखिल किया।

आदर्श निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए अध्यक्ष पद हेतु शंकर पटेल एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु शिवनारायण पटेल ने नामांकन वापस लेने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद हेतु केजू राम पटेल ग्राम तोरला अभनपुर तहसील सचिव पद हेतु अवध पटेल ग्राम  तूता तहसील अभनपुर, कोषाध्यक्ष पद हेतु सोमलाल पटेल ग्राम बकतरा तहसील आरंग, को निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शंकर पटेल, रामेश्वर पटेल, राजा साहब, झुमुक लाल पटेल, मनु पटेल, भागीरथी पटेल, कार्तिक पटेल, टीकाराम पटेल, गेंदु पटेल, देव प्रसाद पटेल, गेंदु लाल पटेल, खेद राम पटेल,  रानी पटेल,  शतरूपा पटेल, सीताराम पटेल,पवन पटेल, ज्वाला प्रसाद पटेल, भोला प्रसाद पटेल, संतोष पटेल, मनीराम पटेल, उत्तम पटेल,पितांबर पटेल, टोमेन पटेल, परमेश्वर पटेल, मुकेश पटेल, खेम लाल पटेल, निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत पटेल, लखनऊ  पटेल, किशन पटेल एवं रायपुर राज के अंतर्गत समस्त प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
---

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news