राजनांदगांव

चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने खोला मोर्चा
25-Jan-2022 3:54 PM
चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने खोला मोर्चा

बांकल रेत खुदाई का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
ग्राम पंचायत बांकल में शिवनाथ नदी से रेत उत्खनन के मामले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। रनर मोल्डिंग सैंड बांकल के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लिखित शिकायत की है।

 अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि कतिपय लोग ग्रामीणों के नाम का सहारा लेकर लीज पर ली गई खदान के संचालन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बांकल में औद्योगिक उपयोग के लिए रेत निकाली जा रही है, इसके लिए खसरा नंबर 406 रकबा 12 एकड़ में शासन द्वारा 50 साल की लीज दी गई है। निर्धारित जगह में उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन कतिपय लोगों द्वारा लगातार इस काम में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। ग्रामीणों के नाम का सहारा लेकर के लगातार काम पर रोक लगाई जा रही है। इस मामले को लेकर लगातार प्रशासन से शिकायत भी की गई है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया कि अर्चना दुष्यंत दास जो कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सम्मानित सदस्य हैं। इनके द्वारा ग्राम पंचायत बांकल में खसरा नंबर 406 रकबा 12 एकड़ में शासन द्वारा 50 साल की स्वीकृत लीज के अनुरूप औद्योगिक उपयोग के लिए रेत निकाली जा रही है, लेकिन लगातार ग्रामीणों की आड़ में असामाजिक तत्व इस काम में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि व्यापारियों को लगातार ऐसे लोग परेशान कर रहे हैं और कई तरह के के मामलों में फंसा देने की धमकी भी दी जा रही है। ऐसी स्थिति में उन्होंने व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने के उद्देश्य पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव राजा मखीजा, जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह, महामंत्री संजय रिजवानी, मतीन खान, राकेश सेठिया सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news