रायगढ़

जुए फड़ के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सतर्क
25-Jan-2022 4:37 PM
जुए फड़ के वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सतर्क

मामला कोरबा जिले का, जुआरियों पर लगातार रखी जा रही नजर- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जनवरी।
रायगढ़ जिला की सीमा से लगे कोरबा के करतला क्षेत्र में मेला लगाकर जुआ खेलने का वीडियो फैला है। पहले तो यह वीडियो रायगढ़ जिले का बताया जा रहा था, लेकिन इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा है कि यह वीडियो कोरबा जिले का है और रायगढ़ जिले में ऐसे जुआ फड़ लगना तो दूर जुआरियों को दबोचने के लिए पुलिस सतर्क है। भविष्य में अगर ऐसी घटना सामने आती भी है तो किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

करतला क्षेत्र में मेले के माहौल में जुआ फड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप है और कोई इस वीडियो को रायगढ़ जिले के छाल थाने से जोडक़र रायगढ़ पुलिस की मिलीभगत से जुआ फड़ लगना बताता है तो कोई इस धरमजयगढ़ थाने के किसी गांव का बताता है।

इस मामले में  ‘छत्तीसगढ़’ ने रायगढ़ के एसपी अभिषेक मीणा से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वह रायगढ़ जिले के किसी भी क्षेत्र का नहीं है, बल्कि कोरबा जिले का है जिसकी सीमा रायगढ़ जिले से लगी हुई है। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर यह वीडियो भेजते हुए यह कहा था कि छाल क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से ऐसा जुआ लगातार चल रहा है, लेकिर जब जांच कराई गई तो पूरा मामला झूठा निकला और जांच के दौरान यह भी पता चला कि यह वीडियो कोरबा जिले के करतला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने आगे बताया कि समय-समय पर छोटी या बड़ी जुआ फड़ पर पुलिस की छापामारी जारी है और शिकायत मिलने पर ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वीडियो वायरल किया गया है वह किसी बड़े जुआ फड़ का है और अब तक रायगढ़ जिले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

वहीं इस पूरे मामले में कोरबा पुलिस अधीक्षक से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
 सूत्रों के अनुसार यह वायरल वीडियो कोरबा जिले का है और रायगढ़ जिले की सीमा से लगे हुए इलाके में आमतौर पर ऐसा जुआ फड़ लगती है, जहां पुलिस की एक टीम को सेट करके देर रात तक टेंट व कुर्सियां लगाकर करोड़ों का जुआ खिलाया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news