राजनांदगांव

ग्रामीण युवाओं की भूमिका विषय पर प्रतिभागियों ने चित्रकला का किया प्रदर्शन
25-Jan-2022 4:47 PM
ग्रामीण युवाओं की भूमिका विषय पर प्रतिभागियों ने चित्रकला का किया प्रदर्शन

विजेता प्रतिभागी 26 को होंगे पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालीयन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन अयोजन किया गया। यह आयोजन ई-प्रबंधक, चिप्स, राजनंादगांव के मागदर्शन में संपन्न कराया गया। इसके अंतर्गत वाद-विवाद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने अच्छे समाज के निर्माण में ग्रामीण युवाओं की भूमिका विषय पर पक्ष-विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस विषय पर पक्ष में आर्ची शर्मा ने बताया कि किस प्रकार भारत के दो महान विभूति महात्मा गांधी एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रामीण परिवेश से होते हुए भी समाज के लिए कई कल्याणकारी कार्य किए। वहीं साक्षी यादव ने बताया कि किस प्रकार जागरूकता के आभाव में ग्रामीण क्षेत्र के युवा दिग्भ्रिमित हो रहे हैं और गलत कार्यो की ओर उन्मुख हो रहे हैं ।

चित्रकला प्रतियोगिता मेें शीर्षक समाज के निर्माण में ग्रामीण युवाओं की भूमिका विषय पर प्रतिभागियों ने चित्रकला का प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में बदलते गांवों में पंचायतों की भूमिका शीर्षक पर प्रतिभागियों ने रचनात्मक निबंध लिखे हुए अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया। जिला स्तर पर सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया। विजेता प्रतिभागियों को कल 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। चयन समिति में डॉ. शोभा श्रीवास्तव, एनएस पट्टा, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, प्रणिता शर्मा एवं हीरादास कोसरे शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news