बस्तर

20 एकड़ जमीन के मिले साढ़े 16 लाख का गबन, दंपत्ति गिरफ्तार
25-Jan-2022 4:59 PM
20 एकड़ जमीन के मिले साढ़े 16 लाख का गबन, दंपत्ति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी।
टाटा द्वारा अधिग्रहण किये गए जमीन को किसान को वापस मिलने और उसमें मिले रकम को धरमपुरा निवासी एक एजेंट ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पैसों का गबन कर लिया, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट किसान ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नगदी पैसे भी जब्त किए है।

बड़ाजी थाना प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि प्रार्थी चालकी राम (55) ग्राम कोठियागुडा केशापारा एवं उसके छोटे भाई स्व. मनीराम निवासी बड़े परोदा का करीबन 20 एकड़ जमीन जो वर्ष 2010 में टाटा स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहण किया गया था, जिसका मुआवजा राशि दोनों भाई के शामिल बैंक खाता क्रमांक 2302193267 सेन्ट्रल बैंक बैलर में 18,81,248 रुपये जमा हुआ, जिसे प्रार्थी द्वारा बीमा कंपनी में जमा करना चाहता था। इसी दौरान वर्ष 2012 में जगदलपुर निवासी अरुण कुमार घोते जो बजाज एलियांस लाईफ इंशोरेंस में काम करता था, उसे इस बात का पता चला कि कोठियगुड़ा निवासी चालकी राम को टाटा स्टील प्लांट से मुआवजा राशि मिला है, अरुण कुमार धोते कोठियागुडा जाकर चालकी राम से मिला एवं उसे अपने विश्वास से लेकर बीमा कम्पनी से होने की बात कहते हुए पैसा सेन्ट्रल बैंक बेलर में जमा है जिसे बीमा कम्पनी में जमा कर देगे तो 5 वर्ष में दो गुना हो जायेगा कहकर कागजात में दस्तखत करवाकर अपने एवं अपने पत्नी के खाता में करीबन 16.50,000 रूपये को डीडी बनवाकर ट्रान्सफर करवा लिया, और कहा कि पैसा 5 वर्ष के लिए जमा हो गया है, दो गुना होने पर तुम्हें मिलेगा ऐसा कहते हुए अरूण कुमार धोते द्वारा लेन देन संबंधी कोई भी रसीद कागजात नहीं दिया गया।

प्रार्थी चालकी राम द्वारा अपनी रकम 16,50000 रूपये को दोनो पति पत्नी अपने निजी कार्यों में खर्च कर दिया। 5 वर्ष की अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात चालकी राम अपने जमा पैसा निकालने के लिए एजेंट अरुण कुमार धोते एवं बैंक का चक्कर लगाने लगा, अरुण कुमार धोते को जमा पैसा वापसी संबंध में बोलने पर आना कानी करने लगा एवं पैसा देने से साफ इंकार कर दिया। प्रार्थी ने मामले की लिखित आवेदन देने पर  धारा 420,34 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान  24 जनवरी  को आरोपीयो को घेराबंदी कर उनके पास से एक वाहन क्रमांक सीजी 17 जी 9400 व 50000 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया, और दोनों पति पत्नी को न्यायालय पेश किया गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सउनि डीडी सिंह, प्रआर पुष्पराज सोलंकी प्रआर किशोर गुप्ता, आरक्षक  रमेश मरावी, आरक्षक भीषम सिंह ठाकुर, थानसिंह चुरेन्द्र, चालक आर कोमल कतलम, महिला धनबती थाना कोतवाली की सक्रिय भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news