महासमुन्द

77 नए कोरोना संक्रमित मिले, 38 स्वस्थ भी हुए
25-Jan-2022 6:02 PM
77 नए कोरोना संक्रमित मिले, 38 स्वस्थ भी हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जनवरी। महासमुंद जिले में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव अब रोजाना देखने को मिल रहा है। जनवरी माह से शुरू हुए तीसरी लहर के बाद सोमवार 24 जनवरी को जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत दर्ज हुई। इससे पहले जिले में तीन नवंबर 2021 को कोरोना से मौत हुई थी। ठीक 82 दिन बाद अब एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। 67 वर्षीय पिथौरा की महिला को बीपी और शुगर की भी शिकायत थी और राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर जिले में सोमवार को 77 नए संक्रमितों की पहचान हुई है और 38 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

इस तरह जिले में 412 एक्टिव केस हैं और अब तक 368 की मौत हुई है। मालूम हो कि वर्ष 2020 से लेकर अब तक जिले में कुल 368 लोगों की मौतें कोरोना से हुई है। वहीं अब तक कुल 32144 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 31364 लोगों ने कोरोना को हराया है। वर्तमान समय में जिले में कुल 412 कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से सिर्फ एक का ही उपचार अस्पताल में चल रहा है। कल सोमवार को 1128 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसमें आरटीपीसीआर के 323, ट्रूनॉट के 4 और रैपिड एंटीजन के 801 टेस्ट किए गए। इनमें से 77 नए मरीजों की पहचान की गई। कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए विशेषज्ञ लगातार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं।

कल सोमवार को मिले 77 संक्रमितों में से सर्वाधिक संख्या महासमुंद ब्लॉक की है। यहां से कुल 26 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं बागबाहरा ब्लॉक से 14, पिथौरा ब्लॉक से 21, बसना ब्लॉक से 10 और सरायपाली में सबसे कम 6 संक्रमितों की पहचान हुई है। सोमवार को पाए गए संक्रमितों में बच्चे,  वयस्क और वृद्ध भी शामिल हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी नए संक्रमितों का स्वास्थ्य अभी स्थिर है और सभी के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए जांच दल जुटी है। कोरोना जांच दल अधिकारी डा. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि सभी संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news