महासमुन्द

ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने में हुई परेशानी, अब लगेगा विलंब शुल्क
25-Jan-2022 6:02 PM
 ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने में हुई  परेशानी, अब लगेगा विलंब शुल्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जनवरी। कॉलेज की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का कल सोमवार को अंतिम दिन था और पोर्टल में लोड बढऩे के कारण परीक्षार्थियों को रात 12 बजे तक ऑनलाइन फार्म भरना पड़ा। परसों रविवार को भी पोर्टल में लोड बढऩे की वजह से परीक्षार्थियों को फार्म भरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि फॉर्म की हार्डकॉपी 27 जनवरी तक जमा होगी। फिर भी कल महाविद्यालय में हार्डकॉपी जमा करने छात्र कतारबद्ध होकर हार्डकॉपी जमा करने अपने पारी का इंतजार करते रहे। निर्धारित समय तक जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फार्म नहीं भरा है, अब वे 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं। रविवि ने ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि आगे नहीं बढ़ाई है।

जानकारी के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भी आवेदन साथ ही हो रहे हैं। इसकी तारीख पहले ही समाप्त हो चुकी है लेकिन छात्रों को एक और मौका देते हुए आज 25 जनवरी तक समय दिया गया है। एक साथ सभी कक्षाओं के आवेदन छात्रों द्वारा किए जाने के चलते भी पोर्टल जाम हो रहे हैं। वार्षिक परीक्षाओं के आवेदन के लिए अंतिम तिथि सोमवार थी। हार्डकॉपी भी जमा करने महाविद्यालय कैंपस में भीड़ उमड़ी रही है और सेमेस्टर की परीक्षा इस साल भी कोरोना के चलते ऑनलाइन मोड पर हो रही है। रविवि ने इसका निर्णय ले लिया है। फरवरी में शुरू होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा में इस बार भी विद्यार्थी अपने घरों से प्रश्नों को हल करेंगे। रविवि के वेबसाइट व अन्य तरीकों से प्रश्न पत्र छात्रों तक पहुंचाए जाएंगे। वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news