महासमुन्द

पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर, कपड़ा दुकान में काम करने वाली की मौत
25-Jan-2022 6:04 PM
पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर, कपड़ा दुकान में काम करने वाली की मौत

दोनों की  मौत का कारण तलाश रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगह मृत मिले शवों का मर्ग कायम कर पीएम कराया है। थाना प्रभारी शेरसिंह बंदे ने बताया कि अल सुबह सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक में युवती की कटी लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव का पीएम के लिए जिला अस्पताल ले गए। उसी के बाद फिर जानकारी मिली कि रायपुर रोड में किराए के मकान में रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक कैशियर अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और टिन का गेट काटकर अंदर घुसी तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा है। मुंह में झाग देखकर प्रतीत हो रहा था कि उसने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या किया है। पीएम के लिए इसके भी शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का कैशियर हेमंत पटेल पिता राधेश्याम पटेल  का शव उसके किराए के मकान में मिला है। शुक्रवार को बैंक में कार्य करने के बाद शाम को छुट्टी होने पर अपने रायपुर रोड स्थित किराए के मकान में गया। शनिवार व रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण किसी को पता नहीं चला कि उसने आत्महत्या कर लिया है। उसके पास बैंक की एक चाबी रहती थी, वहीं एक चाबी बैंक में जब बैंक की चाबी नहीं मिली तो सुबह कर्मचारी कैशियर के घर गया। आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद टीम वहां पहुंची और गेट को काटकर कमरे में गई तो देखा कि वह मृत अवस्था में प?ा हुआ था।

इसी तरह तुमगांव रेलवे क्रॉसिंग और स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर  सोमवार अल सुबह वार्ड क्रमांक.5 नयापारा निवासी आरती दीवान पिता साधु राम दीवान की लाश मिली। मृतका शहर के एक कपड़ा दुकान में काम करती थी। प्रतिदिन की भांति रविवार सुबह घर से दुकान जाने के लिए निकली और देर रात वापस नहीं आई। सुबह परिजनों को पता चला कि उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी रास्ते से आना जाना करती थी। सुबह 9 बजे जाती थी और साढ़े 9 बजे इसी रास्ते से घर आती थी। संभवत: ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news