राजनांदगांव

राज्य में पहला वितरण जिले से प्रारंभ
27-Jan-2022 3:28 PM
राज्य में पहला वितरण जिले से प्रारंभ

राजनांदगांव, 27 जनवरी।  वन नेशन वन राशनकार्ड योजनांंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में पहला वितरण राजनांदगांव जिले से प्रारंभ किया गया। योजनांतर्गत छुरिया विकासखंड के शासकीय उचित मूल्य की दुकान टिपानगढ़ में महाराष्ट्र जिला गोंदिया के ग्राम कोकड़ी के प्राथमिकता राशनकार्डधारी पार्वती पति जनकदास जेठामल राशनकार्ड क्रमांक 272026279729 को पात्रतानुसार 15 किलो चावल खाद्यान्न वितरण किया गया। शासन द्वारा जिले में संचालित सभी 886 उचित मूल्य दुकानों को नि:शुल्क ईपॉस मशीन का वितरण किया गया है। जिसके माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अन्य राज्य के हितग्राही को वन नेशन वन राशन योजना के अंतर्गत आधार सत्यापन कर खाद्यान्न प्रदाय किया गया। इस योजना के तहत किसी भी राज्य के हितग्राही अन्य किसी भी राज्य की उचित मूल्य दुकान के माध्यम से पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news