राजनांदगांव

सावित्री की शादी के लिए साहू समाज आया आगे
27-Jan-2022 3:29 PM
सावित्री की शादी के लिए साहू समाज आया आगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
जिला साहू संघ राजनांदगांव की पहल पर चौखडिय़ापारा की एक बेटी सावित्री साहू का साहू समाज सहारा बना।
सावित्री के परिजन के माध्यम से जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू को जानकारी मिली कि सावित्री के माता-पिता नहीं है और उनकी समाज की रीति-रिवाज व परंपरानुसार स्वजातीय वर से विवाह होने जा रहा है। इस पर जिलाध्यक्ष श्री साहू ने सावित्री व उनके परिजन को आश्वस्त किया कि समाज उनके माता-पिता, भाई, बहन बनकर शादी की जिम्मेदारी लेगा। समाज की बेटी हम सबकी बेटी है और ऐसे असहाय बेटी का सहारा बनने समाज के लोगों से अपील की।

सामाजिक सहयोग राशि 51 हजार व उपहार के साथ सामाजिक पदाधिकारी शादी मंडप में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद व सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंग साहू, तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव हेमंत साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष मदन साहू, सचिव न्याय प्रकोष्ठ मनमोहन साहू, सह सचिव नरेश गंजीर, भागवत साहू संयोजक अधिवक्ता प्रकोष्ठ, अशोक कुमार साहू, शोभादास साहू, हरीश साहू, रूपेश साहू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि साहू समाज ने रोटी-बेटी के अलावा अनेक रचनात्मक कार्यों को अंजाम दे रही है। जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ, कोरोना संक्रमण के द्वितीय चरण मे ऑक्सीजन की व्यवस्था, अस्पताल मे सेवा कार्य, कोरोना से बचने पूरे जिले में व्यापक रूप से टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता अभियान, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘हरियर अभियान’ आदि प्रमुख है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news