राजनांदगांव

दो मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
27-Jan-2022 3:54 PM
दो मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। 
जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री रविन्द्र चौबे ने गणतंत्र दिवस समारोह के बाद स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के भौतिक, रसायन, गणित लैब का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पूरे राज्य में 173 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया गया है। गरीबों का अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा हो रहा है। शासन द्वारा बच्चों को यहां नि:शुल्क शिक्षा प्रदान प्रदान की जा रही है। आगामी समय में इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिलेगा। उन्होंने स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि महतारी दुलार योजना के तहत कोविड-19 से जिन बच्चों के अभिभावकों की मृत्यु हुई है, उन बच्चों को प्राथमिकता के साथ नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूल में उच्च योग्यता वाले शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा दीवारों में आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है।

मंत्री चौबे ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत दो मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही यूनिसेफ, एनएसएस और रेडक्रास के सहयोग से संचालित रोको अऊ टोको महाअभियान का शुभारंभ किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news