राजनांदगांव

कृषि मंत्री ने एफएम रेडियो स्टेशन रेडियो संगवारी का किया शुभारंभ
27-Jan-2022 4:07 PM
कृषि मंत्री ने एफएम रेडियो स्टेशन रेडियो संगवारी का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री रविन्द्र चौबे ने बुधवार को सृष्टि कॉलोनी में एफएम रेडियो स्टेशन रेडियो संगवारी का शुभारंभ किया। कृषि मंत्री चौबे ने रेडियो संगवारी के तकनीकी रूम की कार्यप्रणाली को समझा, इसके पश्चात उन्होंने रिकॉर्डिंग रूम में रेडियो संगवारी को पहला साक्षात्कार दिया।

मंत्री चौबे ने कहा कि इस एफएम रेडियो के माध्यम से जनसामान्य को सूचनाएं प्राप्त होते रहेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुराजी गांव योजना प्रारंभ की तथा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की भावना के अनुरूप नरवा योजना के तहत जल संरक्षण, गरवा योजना के अंतर्गत पशुधन संरक्षण एवं संवर्धन, घुरवा योजना अंतर्गत जैविक खेती तथा पारंपरिक बाड़ी को बढ़ावा देते सुपोषण की दिशा में आगे कदम बढ़ाएं है। सुराजी गांव योजना शासन की महती योजना है।

उन्होंने बताया कि देश की राजधानी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आज राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी सुशोभित हुई है। उन्होंने बताया कि गौठान के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़े हैं और गौ माता की सेवा हो रही है। प्रदेश में 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायते हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में गौठान प्रारंभ करने की योजना है। एक गौठान के लिए लगभग 8 से 10 एकड़ भूमि सुरक्षित हो रही है। इस तरह प्रदेशभर में लगभग डेढ़ लाख एकड़ भूमि सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि तेज गति की गाडिय़ों से गायों की मौत हो रही थी। गौठान बन जाने से गायों को सुरक्षित स्थान मिला है। वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से जैविक खेती को बढ़ावा मिला है तथा फसल उत्पादन में वृद्धि हुई है। गौठान में एक लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है और वे आर्थिक दृष्टि कोण से मजबूत बन रही है।

समता जनकल्याण समिति द्वारा संचालित रेडियो संगवारी के लोकार्पण अवसर पर  दलेश्वर साहू, धनेश पाटिला, जितेंद्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, विवेक वासनिक, पदम कोठारी, सुदेश देशमुख, राजा भवानी बहादुर सिंह, रईस अहमद शकील, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  डीके नेताम,  चंद्रभान वाजपेयी, इब्राहिम मोहम्मद, भावेश सिंह, शिशुपाल खोब्रागढ़े, दीपांकर खोब्रागढ़े,  हिमानी वासनिक, दीपेश सिंह उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news