रायगढ़

अपनी कार्य को जिम्मेदारी से पूरा करें- श्रवण
27-Jan-2022 4:08 PM
अपनी कार्य को जिम्मेदारी से पूरा करें- श्रवण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ईंड सिनर्जी के डायरेक्टर श्रवण अग्रवाल ने प्लांट परिसर स्थित कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्रवण अग्रवाल ने प्लांट के अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट की और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर ईंड सिनर्जी की एच ओ डी प्रमुख स्नेहा धनमंगल ने कहा कि संविधान के आदर्शो को साकार करने में सबका सामूहिक योगदान जरूरी है। हम सब महत्वपूर्ण पदों पर है। हमारी उत्कृष्टता इस बात से साबित होती है कि हम कितने समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इसके लिए हमें अपने कार्य में लोगों की समस्याओं व उसके त्वरित निराकरण के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करना होगा। साथ ही हम सबको एक दूसरे के कार्य मे बाधा या रुकावट नही बनना है एक दूसरे के सहयोग से ही हम कठिन कार्य को भी आसानी से हल कर सकते है।

स्नेहा जी के वक्तव्य के बाद ईंड सिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी सीईओ कृष्ण कुमार वत्स ने भी सभी कर्मचारियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी एवं गीत गाने के लिए कंचन एवं मूनमून को स्टेज पर आमंत्रित किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्लांट की टेक्निकल टीम की सदस्य कुमारी कंचन एवं एच आर विभाग की मूनमून सरकार ने देश मेरे देश शेरशाह फिल्म का गाना गाकर सबको मोह लिया इसके पश्चात प्लांट के टेक्निकल विभाग के कर्मचारी नीरज शुक्ला ने शायरी और गीत से कार्यक्रम मे उपस्थित सभी के मन मे भक्ति की ऐसी आग लगाई की मैदान तालियों से गूंज उठा देश के शहीदो की शहादत के खूब नगमे पढ़े गए सबके दिलो में देशभक्ति के गीत गुनगुनाने हुए इस कार्यक्रम में और चार चाँद लगते हुए प्लांट के कर्मचारी पुरेंद्र मेहर ने गीत भी गाया और तबला भी बजाते हुए सबको अपने गीत से मोह लिया।  ईंड सिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के गणतंत्र दिवस पर प्लांट मे खेलकूद व अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें कर्मचारियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्लांट के सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से प्लांट के डायरेक्टर एवं मुख्य अतिथि श्रवण अग्रवाल, प्लांट की एचओडी स्नेहा धनमंगल,  डिप्टी सीईओ कृष्ण कुमार वत्स, देवेंद्र सिंह, एच आर विभाग के परमजीत जी संचालक मण्डल मे सोमवीर सिंह उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news