बलौदा बाजार

रिश्वत लेते पटवारी का कथित वीडियो फैला
27-Jan-2022 4:10 PM
रिश्वत लेते पटवारी का कथित वीडियो फैला

बलौदाबाजार,  27 जनवरी।  रिश्वतखोरी को लेकर सरकार कई बार कार्रवाई कर चुकी है, इसके बाद भी रिश्वत लेने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लवन तहसील का सामने आया है। वहां एक पटवारी द्वारा रिश्वत लेते हुए कथित वीडियो (इस वीडियो की पुष्टि ‘छत्तीसगढ़’ नहीं करता) फैला है।

एक पटवारी पर विभिन्न हल्कों में पदस्थ रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप है, इन्हीं शिकायतों के आधार पर पूर्व में हटाया गया था, वर्तमान में इनकी रिश्वतखोरी से पीडि़त एक किसान ने पैसे लेते हुए रंगे हाथों इन्हें अपने कैमरे में कैद किया है।
पटवारी नोट गिनते हुए नजर आ रहा है, किसान द्वारा पैसे देने के बाद उनसे नोट गिन लेने की बात कही जा रही है। पटवारी पैसा लेने के बाद गिनता भी है और उसे रख लेता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news