दुर्ग

झाड़-फूंक की आड़ में बेचता रहा शराब, टाइल्स के नीचे छिपाकर रखी मिली पेटियां, बंदी
27-Jan-2022 5:07 PM
झाड़-फूंक की आड़ में बेचता रहा शराब, टाइल्स के नीचे छिपाकर रखी मिली पेटियां, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 जनवरी।
कल शाम आबकारी अमले ने कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में छापा मार 4 पेटी अवैध शराब जब्त की है। आरोपी ने शराब को घर की टाइल्स के नीचे छिपाकर रखा हुआ था। आबकारी विभाग ने जैसे ही आरोपी सोनू को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया, उसे तुरंत सेक्टर 2 स्थित कंट्रोल रूम लेकर आ गई। इसके बाद उसे छुड़वाने के लिए रात भर खेल चलता रहा। कुछ लोगों ने दूसरे लडक़े पेश कर सोनू को छोड़ देने का ठेका लिया तो कुछ ने गैर जमानती प्रकरण करवा देने का दावा किया। आबकारी अधिकारियों ने किसी की भी नहीं चलने दी। उन्होंने सोनू सिंह के खिलाफ गैर जमानती प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया आरोपी सतपाल सिंह उर्फ सोनू (35) के खिलाफ आबकारी एक्ट की गैर जमानती धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी के रिहायसी मकान में रहकर आरोपी सोनू सिंह झाड़ फूंक की आड़ में अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा चलाता रहा है और इस काम के लिए अपने घर एक महिला को रखे हुए है। उसके ऊपर देवता आने की बात फैला कर वह लोगों की झाड़ फूंक करता है। इसी आड़ में वह लोगों को अवैध शराब भी बेचता था।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुमलता जोल्हे और आबकारी उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने सहायक आयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर निर्देश पर सोनू के घर में 26 जनवरी की शाम 7 बजे छापा मारा। टीम को वहां से पहले 12 पाव देशी शराब मिली। जब टीम वहां से निकली तो फिर से उनके फोन पर एक और मुखबिर ने बताया कि आरोपी ने घर की टाइल्स के नीचे शराब छिपाई हुई है। इस पर आबकारी टीम ने दोबारा वहां छापेमारी की और घर की टाइल्स के नीचे से 190 पाव देशी शराब सहित कुल 202 पाव अवैध शराब जब्त किया।

बताया जाता है कि सुपेला क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई कौन करता है, कहां-कहां से शराब किस माध्यम से आती है, इसका राज जानने के लिए आबकारी अधिकारियों की टीम ने रात भर सोनू सिंह से पूछताछ की। उसे 50 हजार अलग से देने और इस प्रकरण से छोडऩे का लालच भी दिया गया, लेकिन उसने सप्लायर का नाम नहीं बताया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news