महासमुन्द

बिना सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी के लहराया तिरंगा
27-Jan-2022 6:02 PM
बिना सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी के लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जनवरी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय झंडा फहराया। परेड की सलामी ली। उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री साहू ने तीन रंगों के गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़ेे। इस अवसर पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना के गाईड- लाईन का पूरी तरह पालन किया गया।

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्नीस शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के 60 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। गणतंत्र समारोह में कोरोना के चलते राज्य शासन के निर्देशानुसार विभागों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।

      जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत सहायक ग्रेड 1 सुखराम श्रीवास को उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंच से पुरस्कृत किया। सुखराम श्रीवास 25 जुलाई 1983 से जनसम्पर्क विभाग में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वे लगभग 39 साल से अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का दायित्व निभाते आ रहे हैं।

उनके इस 39 साल की सेवा को देखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर गृहमंत्री ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी.कर्मचारियों और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत होने पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बधाईयां प्रेसित की हैं।

कलेक्टोरेट परिसर में झंडा फरहराने के बाद कलेक्टर क्षीरसागर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी.कर्मचारियों को शॉल- श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होनें दूसरी डोज, बूस्टर जरूरी क्यों और आयुष्मान भारत विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने अपने सरकारी निवास पर भी झंडा फहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. नेहा कपूर, डिप्टी कलेक्टर नेहा भेडिय़ा, जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर, हेमनाथ सिदार, जिला कोषालय अधिकारी डीपी वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news