रायपुर

आबकारी टीम ने जब्त की 40 पेटी शराब
27-Jan-2022 6:09 PM
आबकारी टीम ने जब्त की 40 पेटी शराब

रायपुर, 27 जनवरी। ड्राई डे के लिए देहात के इलाके में शराब के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी टीम की दबिश देने के बाद मुख्य मार्ग से 20 पेटी शराब जब्त किया गया। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के सख्त निर्देश के बाद आबकारी टीम ने यह कार्रवाई की। जिला आबकारी उपायुक्त अनिमेष नेताम की अगुवाई में अभनपुर के भरेंगाभाठा के पास गश्त लगाकर टीम ने स्टॉक बरामद किया। मुखबीर की तरफ से सूचना देने के बाद एक निर्माणधीन पुलिस के नीचे छिपाए गए शराब की खोजबीन पूरी की। जिला उपायुक्त के बताए अनुसार, रात्रि गस्त के दौरान  मुखबिर की सूचना पर अभनपुर में भरेंगाभाटा चौक के पास कुछ संदिग्ध कारोबार के बारे में पता चला था। यहां कुछ पुराने कोचियों के भी पहुंचने की खबर मिली थी। ऐसे में आबकारी टीम ने निगरानी बढ़ा दी।

संदिग्ध ठिकाने की पतासाजी करने पर सडक़ किनारे निर्माणधीन पुलिस का पता चला। नीचे जांच करने पर छिपाई गई 40 पेटी शराब बरामद हुई। आबकारी अधिकारियों ने बताया, शराब मध्य प्रदेश ब्रांड की है। शराब के अवैध कारोबार कर बड़ा स्टॉक छिपाने वालों के बारे में पता चला है जिनकी तलाश अब तेज कर दी गई है।  सहायक जिला आबकारी अधिकारीनीलम किरण सिंग,अनिल मित्तल,आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर ,अरविंद साहू, नेतराम सिंह राजपूत, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे,देवी प्रशाद तिवारी,आरक्षक सुमित शर्मा की टीम को सफलता मिली।

जिला कार्यालय में ध्वजारोहण

आबकारी जिला उपायुक्त अनिमेष नेताम ने जिला आबकारी कंट्रोल रूम में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान सभी सर्किल अफसर व जिला अधिकारी शामिल रहे। सुबह करीब आठ बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएसएमसीएल जिला प्रबंधक व बाकी आबकारी स्टाफ भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news