रायपुर

मंत्रालय और जनसंपर्क में तबादले, भगवती फिर पीएचक्यू, गुप्ता कोरबा भेजे गए
27-Jan-2022 6:10 PM
मंत्रालय और जनसंपर्क में तबादले, भगवती फिर पीएचक्यू, गुप्ता कोरबा भेजे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी। राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग के 15 अधिकारियों के तबादले किए। बुधवार को जारी आदेश में दो संयुक्त संचालक, दो उपसंचालक भी शामिल हंै। स्थानांतरित अधिकारियों में संयुक्त संचालक भगवती सिंह को बिलासपुर से प्रतिनियुक्ति पर पीएचक्यू, पंकज गुप्ता को रायपुर से कोरबा भेजा गया। उपसंचालक जितेन्द्र नागेश को कोरबा से रायपुर, मनुदाऊ पटेल को बलौदाबाजार से बिलासपुर, सहायक संचालक राहुल सोन को रायगढ़ से बलौदाबाजार, नीलिमा अग्रवाल को बिलासपुर से राज्य निर्वाचन आयोग, नीतिन शर्मा पुलिस मुख्यालय से डायरेक्टोरेट, आमना खातुन निर्वाचन आयोग से डायरेक्टोरेट, मनराखन मरकाम डायरेक्टोरेट से रायगढ़, विवेक सरकार बलरामपुर से राजभवन, सोनू राम चंद्राकर बालोद से मुंगेली, राजेश नेताम मुंगेली से बालोद, रमेश भार्गव जांजगीर-चांपा से डायरेक्टोरेट, सचिन शर्मा राजभवन से डायरेक्टोरेट, और विशाल शर्मा डायरेक्टोरेट से राजभवन भेजे गए।

इधर सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के पांच निज सहायकों को निज सचिव, और 8 सहायक ग्रेड-1 को अनुभाग अधिकारी पदोन्नत करते हुए स्थानांतरित किया है। जारी आदेश अनुसार निज सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा,  आत्मप्रकाश सिन्हा को संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा, नयन दास सोनवानी को संयुक्त सचिव जीएडी, जगदीश नारायण कोष्टा को सचिव परिवहन के निजी स्थापना में पदस्थ किया गया है। इसी तरह से प्रतिभा पोटभरे को यथावत सचिव खाद्य के यहां पदस्थ किया गया है। इसी तरह से पदोन्नत अनुभाग अधिकारियों में दुर्गाचरण शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री, राजेश एक्का कृषि विभाग, रघुनंदन साय वाण्जिय उद्योग, श्रीमती एम कुजुर स्कूल शिक्षा, दिलीप कुमार दत्ता जीएडी पांच, सुनील अंतत बापट परिवहन, एएम भुजाड़े जीएडी-3, नंद किशोर लेले को गृह विभाग भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news