रायपुर

नवा रायपुर के किसानों की मांगों पर विचार के लिए सरकार ने बनाई कमेटी
27-Jan-2022 6:16 PM
नवा रायपुर के किसानों की मांगों पर विचार के लिए सरकार ने बनाई कमेटी

बातचीत के रास्ते हमेशा खुले हैं-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी। सरकार ने नवा रायपुर के किसानों की मांगों पर  विचार के लिए कमेटी गठित कर दी है। यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को दी।

बघेल ने आगरा रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि नया रायपुर के किसानों के लिए बातचीत के रास्ते खुले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से नवा रायपुर के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। एक प्रतिनिधिमंडल से चर्चा भी हुई थी। अब उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार हो रहा है।

नवा रायपुर के 26 गांव के किसान मुआवजा राशि बढ़ाने, विस्थापितों के पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने पर्यावास भवन के सामने प्रदर्शन भी किया था। सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर, और डॉ. शिवकुमार डहरिया से प्रारंभिक चर्चा हुई थी, लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news