सरगुजा

सरगुजा में प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने फहराया तिरंगा
27-Jan-2022 10:04 PM
सरगुजा में प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 जनवरी।
जिले में 73वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक मनाया गया। अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 164 कोरोना वॉरियर्स सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी एवं सहायक कमाण्डर उप निरीक्षक रश्मि राज के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कोरोना वॉरियर्स व अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 164 कोरोना वॉरियर्स, अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर के 19, कार्यालय संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सा अम्बिकापुर के 12, राजस्व विभाग कलेक्टर सरगुजा के 5, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर के 14, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर के 1, कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के 4, कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा के 7, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा के 13, आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के 6, कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा के 2, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 38, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह परियोजना अधिकारी आरएमएसए के 3, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर के 5, आदिवासी विकास अम्बिकापुर के 2, जिला जनसम्पर्क कार्यालय अम्बिकापुर के 3, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट के 2, कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सरगुजा के 2, निज सहायक मंत्री छ.ग. शासन के 1, छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के 1, बेजुबान जानवरों की संस्था के 1 तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक सरगुजा के 23 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित हुए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को कलेक्टर्स अवार्ड भी दिया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पाेरेशन के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत के अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, कलेक्टर संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक  अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
अम्बिकापुर। गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री झा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के अथक परिश्रम से हमें लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की सौगात मिली है। सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रत्यक्ष रुप से किसी को मदद करने का अवसर मिला है। सेवा काल में किए गए अच्छे कार्य सदैव याद किए जाते हैं। कार्यालयीन कार्य एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता पूर्वक निर्वहन करते हुए संवेदनशील बने।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बढ़ते जा रहा है लोग इनके झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गवां रहे हैं। इससे बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। अधिकारी कर्मचारी साइबर अपराधियों के चंगुल में न पड़े।

जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने कहा कि अच्छे कार्य कर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। आपसी भाईचारा बनाए रखने का हमेशा प्रयास करें। असामाजिक तत्वों से स्वयं को तथा परिवार को भी दूर रखें।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, संयुक्त कलेक्टर टीसी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सीएस पैंकर, नीलम टोप्पो सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण
अम्बिकापुर। गणतंत्र दिवस पर सरगुजा संभाग की प्रभारी आयुक्त संतन देवी जांगड़े ने प्रात: 7.30 बजे कमिश्नर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का भली-भांति उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर उपायुक्त विकास महावीर राम सहित कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने किया गांधी की प्रतिमा का अनावरण
अम्बिकापुर।
  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बुधवार को अम्बिकापुर स्थित सर्किट हाउस प्रांगण महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के पश्चात महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। सर्किट हाउस प्रांगण के उद्यान में लोक निर्माण विभाग द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह,कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता,पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा, दीपक मिश्रा,सतीश बारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

राजीव भवन में डहरिया ने किया ध्वजारोहण
अम्बिकापुर। 
बुधवार को गणतंत्र दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया थे। राजीव भवन के प्रांगण में उन्होंने राष्ट्रध्वज फहराया।

प्रभारी मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश पढ़ा, जिसमें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि मौजूदा परिस्थिति में जिस प्रकार भाजपा गांधी के सपनों के भारत एवं बाबा साहब के संविधान को नष्ट करना चाह रही है, उसके खिलाफ संघर्ष करना है। संदेश में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि किस प्रकार प्रदेश सरकार घोषणापत्र के प्रावधानों को पूर्ण कर रही है।

गणतंत्र दिवस समारोह में औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बालकृष्ण पाठक, लुंड्रा विधायक एवं मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम, महापौर डॉ, अजय तिर्की, प्रदेश महामंत्री, द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  हेमंत सिंन्हा, मोहम्मद इस्लाम, नीता विश्वकर्मा, हेमंती प्रजापति, सैयद अख्तर हसैन, दुर्गेश गुप्ता, मदन जायसवाल, जग्गन्नाथ कुशवाहा, संजय विश्वकर्मा सुधांशु गुप्ता,रामविनय सिंह,विजय सिंह, इंद्रजीत सिंह धंजल, दिलिप धर,अजय सिंह, शमा परवीन, संध्या रवानी, पूर्णिमा सिंह, मनोज पांडेय, जमील खान, दिनेश सोनी, श्री संतोष सिंह, श्री विवेक सिंह, अरुण मिंज, शिवप्रसाद अग्रहरी, जगजीत मिंज, प्रभात रंजन सिन्हा, धनश्याम बासिया, राजू दिक्षित, निकी खान, कलीम खान, चंद्रप्रताप सिंह, राजनीश सिंह, सतीश बारी, हिमांशु जायसवाल, काजू खान, आशीष जायसवाल, राहुल नॉक्स, विकास केशरी, रोशन कन्नौजिया, सुनील सोनी, सुनील मिश्रा, सोहेल अली, संजय सिंह, जूही यादव,अविनाश प्रियांशु, पंकज शुक्ला, अशफाक अली,नरेन्द्र विश्वकर्मा, अनूप मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

केन्द्रीय जेल में ध्वजारोहण
अम्बिकापुर।
केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ के द्वारा प्रात: 8 बजे जेल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिगत जेल अशासकीय संदर्शक ज्योति सिंह, अधिवक्ता सुनील मिश्रा, निखिल कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद साहू एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल-डिस्टेंस का पालन किया गया।

श्री गायकवाड़ ने अधिकारी एवं कर्मचारी एवं चिकित्सीय स्टाफ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी एवं देश की अखण्डता एवं एकता विभागीय की गरिमा को मजबूत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।

जेल अधीक्षक ने बंदियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए भाईचारे के साथ मिलकर रहने एवं जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने को आत्मनिर्भर बनाने, व्यक्तित्व विकास करने एवं देश की अखण्डता एवं एकता विभागीय की गरिमा को मजबूत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।

आम नागरिक मंच के ध्वजारोहण में दिखी अनेकता में एकता की मिसाल
मनेन्द्रगढ़।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय भगत सिंह तिराहा में जनहित एवं सेवाभावी कार्यों के लिए समर्पित संस्था आम नागरिक मंच ने ध्वजारोहण किया। सरदार सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, अवधेश अग्रवाल, रियाजुद्दीन अंसारी एवं अजीत मिंज हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई चार अलग-अलग धर्म के अनुयायियों ने एक साथ एक ही स्थल पर ध्वजारोहण कराकर हमेशा की तरह इस वर्ष भी अनेकता में एकता की मिसाल पेश की। प्रतिवर्ष समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वालों तथा जरूरतमंदों को मंच की ओर से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष नपा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 12 निवासी महिला मुफेदुननिशा को नगर के प्रतिष्ठि व्यवसायी की मदद से सिलाई मशीन भेंटकर जहां सम्मानित किया गया वहीं महिला को आत्मनिर्भर बनाने मदद का एक सार्थक हाथ आगे बढ़ाया गया, जिसकी उपस्थित जनों ने सराहना की। ध्वजारोहण करने वाले सभी धर्म के अनुयायियों को भी नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पार्षद अजमुद्दीन अंसारी, मो. हुसैन, नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल तथा अन्य गणमान्य जनों के द्वारा शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित कया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक व मंच के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news