राजनांदगांव

अंधे कत्ल की गुत्थी 36 घंटे में सुलझी
28-Jan-2022 1:14 PM
अंधे कत्ल की गुत्थी 36 घंटे में सुलझी

चोरी की नियत से वृद्धा को उतारा मौत के घाट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 जनवरी।
ग्राम मैनहर में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को 36 घंटे में एसडीओपी दिनेश सिन्हा, छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख एवं टीम ने सुलझा लिया। गांव के ही एक युवक ने चोरी की नियत से वृद्धा की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की नियत से घर में घुसकर वृद्धा की हत्या करने वाले मैनहर निवासी डोमन धुर्वे को हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं चोरी के सामान के साथ गिफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया कि 25 जनवरी की रात 10 बजे छुईखदान पुलिस को मोबाइल पर गांव में हत्या होने की जानकारी मिली। घटनास्थल का पुलिस समेत डॉग स्क्वायड और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी। बताया गया कि गांव का डोमन धुर्वे 36 वर्ष रुपये-पैसे खर्च करने संबंधी व्यवहार में अचानक परिवर्तन देखा गया। साथ ही उनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में पैसे का लालच में आकर अपराध घटित करने की स्वीकारोक्ति कथन दिया।
पूछताछ में आरोपी डोमन ने बताया कि  गांव में सडक़ निर्माण के दौरान मुआवजा और धान तथा टमाटर बिक्री करने पर मृतिका को राशि प्राप्त होने की जानकारी थी, जिसे वह लूट लेना चाहता था। 25 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे वह मृतिका तिजियाबाई को घर में अकेले पाकर उसके बेटे नरबद जंघेल का मोबाइल नंबर मांगने के बहाने उसके घर गया। मृतिका घर में रखे मिट्टी के बने गोरसी में आग ताप रही थी, जिसमें वह उसके चेहरे को झुलसाने का प्रयास किया। मृतिका द्वारा चिल्लाने पर वहां रखे सिल पत्थर से सिर में दो बार वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद आरोपी मृतिका के पहने सोने-चांदी के जेवर, बेडरूम में रखे संदूक के हुक को तोडक़र वहां रखे 500 तथा 100 रुपए के नोट के नगदी रकम 2 लाख 71 हजार रुपए व चांदी के जेवर को लेकर सामने का दरवाजा बंद कर पीछे के दरवाजे से निकलकर खेत के रास्ते से होते अपने गेहूं के खेत में मिट्टी के नीचे नगदी रकम व जेवर को छुपा दिया। घटना के समय पहने कपड़े को घर में छुपा दिया।

आरोपी के बताए आधार पर घटनास्थल में मृतिका को चोट पहुंचाने में प्रयुक्त सिल पत्थर, आरोपी के कपड़े, खेत में मिट्टी के नीचे छुपाए चांदी के जेवरात, लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर आरोपी डोमन धुर्वे को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news