कोरिया

झुमका वोट क्लब से मिलेगा जिला प्रशासन को बड़़ा राजस्व
28-Jan-2022 1:57 PM
झुमका वोट क्लब से मिलेगा जिला प्रशासन को बड़़ा राजस्व

टेंडर की प्रक्रिया पूरी, फिर गुलजार होगा झुमका वोट क्लब

बैकुंठपुर (कोरिया), 28 जनवरी। कोरिया जिला प्रशासन ने झुमका वोट क्लब को दुबारा शुरू करने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है, झुमका वोट क्लब में बोटिंग, कैफेटेरिया, एक्वेरियम व पार्किंग हो लेकर टेंडर बुलाया गया था, जिसमें जिला प्रशासन को प्रति माह काफी राजस्व मिलने के आसार देखे जा रहे हैं, वहीं सुरक्षा को लेकर अभी प्रशासन को और कुछ बेहतर करने की जरूरत है।

कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर स्थित झुमका वोट क्लब को एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोलने की दिशा में जिला प्रशासन ने कदम बढाया है। इसके लिए कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने रणनीति तैयार कर बोटिंग, कैफेटेरिया, एक्वेरियम व पार्किग के लिए टेंडर आंमत्रित किए गए। इसके लिए झुमका वाटर टूरिज्म सोसयटी के तहत टेंडर की प्रक्रिया की गई। जब टेंडर के लिफाफे खोले गए तो हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए, तय है जिला प्रशासन को झुमका वोट क्लब से काफी मात्रा में रास्जव मिलना तय हो गया है। वाटर स्पोटिंग और नौका विहार के लिए हुए टेंडर में कोरिया निर्माण एजेन्सी के दीपक जायसवाल को 18 लाख 60 हजार में बाजी मारी, इसमें आस्तिक शुक्ला के 18 लाख 18 हजार, देवेन्द्र तिवारी के 13 लाख 86 हजार, प्रवेश द्विवेदी के 15 लाख 82 हजार और शेख मोहम्मद के द्वसास 6 लाख 24 हजार की बोली लगाई गई थी। वहीं यहां स्थित कैफेटेरिया के लिए रवि पांडेय का लिफाफा अमान्य कर दिया गया, जबकि अभिषेक जायसवाल के 21 हजार 11, आस्तिक शुक्ला के 21 हजार और देवेन्द्र तिवारी के 22 हजार 500 भारी पड़ गए, और देवेन्द्र तिवारी को कैफेटेरिया का टेंडर मिल गया।

इसी तरह पार्किंग के लिए मयंक गुप्ता के 21 हजार, अभिषेक जायसवाल के 30 हजार, देवेन्द्र तिवारी के 22 हजार, सिहर बाबा समिति के 25 हजार पर आस्तिक शुक्ला के 51 हजार भारी पड़े और पार्किग का टेंडर आस्तिक शुक्ला के नाम रहा, इसके अलावा फीश एक्वेरियम के टेंडर में शेख मोहम्मद 27 हजार, आस्तिक शुक्ला 16 हजार, रवि पांडेय 16 हजार 911, अभिषेक जायसवाल 25 हजार, देवेन्द्र तिवारी 22 हजार पर रामनारायण राजवाड़े भारी पड़े, उन्होंने 27 हजार 200 में टेंडर अपने नाम कर लिया।

सुरक्षा को लेकर रणनीति की कमी
जिला प्रशासन द्वारा झुमका वाटर स्पोटिंग और नौका विहार के लिए टेंडर कर काम दे दिया गया है , परन्तु अभी भी यहां बोटिंग करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं की है, जबकि झुमका में पूर्व में डूबने से कई बार हादसे हो चुके हैं, ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को स्थानीय स्तर पर लोगों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है, ताकि कोई भी दुर्घटना होने पर मौके पर उपस्थित सुरक्षा दस्ता फौरन हरकत में आकर लोगों की जान बचा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news