गरियाबंद

पेंगोलिन के साथ आरोपी गिरफ्तार
28-Jan-2022 3:18 PM
पेंगोलिन के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 जनवरी । कल  थाना पीपरछेड़ी एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई मेें 1 जिन्दा पेंगोलिन (सालखपरी) के साथ आरोपी को ग्राहक बनकर घर दबोचा।  इसकी किमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में  एसपी जे आर ठाकुर व डीएसपी निशा सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो काला जैकेट काला पैंट पहना है, मोटर सायकल क्रमांक सीजी-23-एच-9247 से ओडिशा से कामर भोदी की ओर आ रहा है और पेंगोलिन बिक्री करने के फिराक में घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी पीपरछेड़ी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन पर थाना स्टाफ व स्पेशल टीम गठीत कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

ग्राम गोडलबाय नाला के पास मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया व मोटर सायकल क्रमांक के आधार पर घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम तरूण ठाकुर (25) रसेला थाना छुरा का रहने वाला बताया। जिसके पास रखे हुये एक जूट की बोरी में क्या है, पूछने पर टाल मटोल करने लगा। जिसे गवाहों के समक्ष जूट के बोरी को खोल कर देखने से एक जिन्दा पेंगोलिन ( साल खपरी) रखा हुआ था।

आरोपी से पेंगोलिन रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। प्रकरण में आरोपी तरुण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त पेंगोलिन 10 किलो 300 ग्राम किमती लगभग 5 लाख रूपये एवं बाइक किमती 30 हजार रूपये को कुल किमती 5 लाख 30 हजार रूपये को समक्ष गवाहन के जब्त किया गया। जो आरोपी का कृत्य धारा 9,39 (ख) 52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news