महासमुन्द

महासमुंद जिले में आंगनबाड़ी-स्कूल बंद, रात 9 से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू
28-Jan-2022 3:32 PM
महासमुंद जिले में आंगनबाड़ी-स्कूल बंद, रात 9 से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू

75 नए संक्रमित, एक मौत, 469 एक्टिव केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी।
महासमुंद जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसी के साथ ही जिलेभर में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिले में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। इस दौरान इस दौरान होटल,रेस्टोरेंट, बेकरी, फूड कोर्ट और फूड डिलीवरी रात 11 बजे तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। बाकी सभी सेवाएं इस अवधि में बंद रहेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कल गुरूवार शाम 6 बजे  इस संबंध में आदेश जारी किया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूल, आंगनबाडी केंद्र, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के क्लासेस अब ऑनलाइन माध्यम से ही लगाई जाएगी। इस बीच 15 से18 आयु वर्ग के छात्रों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जा सकता है। इसके अलावा मॉल, जिम, मैरिज हॉल एक तिहाई क्षमता से संचालित होंगे। जिले के बस स्टैंड, स्टेशन पर निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही जरूरी सेवाओं जैसे पेट्रोल पंप, दवाई दुकान, दवाईयों की डिलेवरी, एंबुलेंस को पाबंदियों से छूट प्रदान की गई है। अत: अगले आदेश तक किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम, विवाह व अंत्येष्टि को छोडक़र सारे आयोजन भी प्रतिबंधित रहेेगा। नाइट कफ्र्यू के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होल सेल मार्केट, सब्जी मंडी में लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति रहेगी।

बताना जरूरी है कि महासमुंद में 20 दिनों पहले सिर्फ  24 एक्टिव केस थे। इसी माह 6 जनवरी को 24, 7 जनवरी को 42, 8 जनवरी को 44, 9 जनवरी को 59, 10 जनवरी को 92, 11 जनवरी को 109, 12 जनवरी को 125, 13 जनवरी को 132, 14 जनवरी को 158, 15 जनवरी को 184, 16 जनवरी को 193 थे। इसके बाद 17 जनवरी को 183,18 जनवरी को 211,19 जनवरी को 240, 20 जनवरी को 289, 21 जनवरी को 324, 22 जनवरी को 373, 23 जनवरी को 374, 24 जनवरी को 412, 25 जनवरी को 455, 26 जनवरी को 506, 27 जनवरी को 469 केस हो गए हैं।

जिले में इस महीने 24 जनवरी को कोरोना से एक और मौत हो गई है। मृतक बसना ब्लॉक का निवासी है और उसकी उम्र 35 से 36 साल बताई जा रही है। तबीयत खराब होने पर वह रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद भी शहर में लापरवाही बरती जा रही है। शहर के भीतर बगैर मास्क बाइक से तीन सवारी घूमते नजर आते हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल गुरूवार को जिले में 75 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं 111 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को कुल 979 लोगों की जांच में 75 संक्रमित मिले। सर्वाधिक मरीज पिथौरा ब्लॉक में मिले हैं। यहां 37 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी तरह महासमुंद ब्लॉक में 18, बागबाहरा में 10, बसना में 7 और सरायपाली में 3 केस सामने आए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news