राजनांदगांव

जिपं सदस्य पाल ने किया बोरखनन का भूमिपूजन
28-Jan-2022 3:35 PM
जिपं सदस्य पाल ने किया बोरखनन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 जनवरी।
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. की सदस्य ममता राजेश पाल ने छुईखदान से साल्हेवारा पहुंच मार्ग पर स्थित बैताल रानी घाटी के मां बेताल रानी मंदिर में ज्योति कक्ष भवन एवं सोलर पैनल का भूमिपूजन किया।

ज्ञात हो कि बैताल रानी घाटी के आसपास लगभग 10 किमी में पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से दर्शनार्थियों व पर्यटकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। कुंभरवाड़ा के ग्रामीणों ने जिपं सदस्य श्रीमती पाल को समस्या से अवगत कराया था, जिसे गंभीरता से लेते श्रीमती पाल ने स्थल निरीक्षण कर मंदिर परिसर के पास ज्योति भवन के लिए 2 लाख रुपए, सोलर पैनल लाइट के लिए 35 हजार व चबूतरा निर्माण के लिए 15 हजार के साथ ही बोर खनन की घोषणा की थी। एक माह में अपनी घोषणाओं को पूरा करते श्रीमती पाल ने ग्रामीणों व कांग्रेसियों के साथ भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में सहयोग देते किशुन मिर्चे, वरिष्ठ कांग्रेसी सुल्तान सिंह, सरपंच टेकलाल, राजू मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेरसिंह मरावी, बंटी मेरावी, गंगू मेरावी, परमात्मा दास मानिकपुरी, संतोष सेन, दिनेश बोरकर, लक्ष्मण विश्वकर्मा, दिनेश साहू, दीपक अग्रवाल, अनुज पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मंगला धुर्वे, प्यारे धुर्वे, रोहित धुर्वे, युवा कांग्रेस प्रदेश सहसंयोजक शुभम शर्मा, रामबगस, प्रमोद, मोहन,  मनी, पियूष सोरी, गोकरन सोनवानी समेत क्षेत्रवासी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news