बलौदा बाजार

लापता युवक की लाश तालाब से बरामद, हत्या की आशंका
28-Jan-2022 3:45 PM
लापता युवक की लाश तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी।
बलौदाबाजार जिले में 3 दिन से लापता युवक की लाश तालाब में मिली है। उसे 3 दिन पहले उसके प्रेमिका के भाई और चाचा ने मिलकर पीटा था। इसके बाद से वह लापता था। इस मामले में पुलिस और परिजनों ने युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। बिलाईगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ के टिकरीपारा का रहने वाला लोमेश साहू(21) पिता शिव प्रसाद साहू का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। लोमेश युवती से मुलाकात भी करता था। इस बात की जानकारी युवती के भाई हिमांशु राकेश(20) और चाचा रवि राकेश(33) को लग गई थी। 23 जनवरी को भी लोमेश युवती से मिलने गया था। इसके बाद ही हिमांशू और रवि ने उसे पकड़ लिया था। बताया गया कि दोनों उसे पकडक़र गांव से एक किलोमीटर दूर रैनी तालाब के पास ले गए थे। यहां दोनों ने उसे पीटा था। इसके बाद से ही युवक का कुछ पता नहीं चल रहा था। लोमेश बलौदाबाजार के ही कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था।

इधर, जब लोमेश रात तक घर नहीं लौटा तब उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। मगर अगले दिन भी उसका कुछ पता नहीं चला। फिर परिजनों ने 24 जनवरी को सुबह ही उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शरू की थी। इस संबंध में पुलिस ने गांव के लोगों से भी पूछताछ की थी। तब पुलिस को ही गांव के एक शख्स ने बताया था कि उसने हिमांशु, रवि और लोमेश को तालाब के पास देखा था। वो शख्स रात के वक्त तालाब में शौच के लिए गया था। इसी बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।

आरोपियों ने कहानी बताई
हिरासत में लेने के बाद पुलिस को हिमांशु और रवि ने बताया कि हम इस बात से नाराज थे कि लोमेश हमारे घर की लडक़ी से मिलता था। 23 जनवरी को भी हमने उसे मिलते हुए देखा। जिससे बाद हमने उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया। फिर उसे तालाब के पास लेकर पीटा था। मगर हमारे पीटने के बाद वह तालाब में कूद गया लेकिन हम घर आ गए थे।

कुछ समय पहले ही शव फेंकने की आशंका
दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने लोमेश का पता लगाने 24 जनवरी से रेस्क्यू शुरू किया था। इसके बावजूद उसका 2 दिन तक कुछ पता नहीं चला। 27 जनवरी को जब फिर से रेस्क्यू किया गया तब युवक का शव मिला है। युवक के शरीर में काफी चोट के निशान हैं। शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

पुलिस का कहना है कि जिस तरह से शव मिला है, उससे देखकर लग रहा है युवक के शव को कुछ समय पहले ही फेंका गया है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल लडक़ी के चाचा और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news