राजनांदगांव

पुलिस की सुरक्षा में रहने वाले सांसद को फरार बताना शासन का षडयंत्र - गीता
28-Jan-2022 3:46 PM
पुलिस की सुरक्षा में रहने वाले सांसद को फरार बताना शासन का षडयंत्र - गीता

राजनांदगांव, 28 जनवरी। कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं वर्तमान सांसद संतोष पांडेय सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इस मामले में कवर्धा पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते क्षेत्र में सक्रिय पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को फरार बताते उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में आक्रोश है।

पूर्व सांसद सिंह और वर्तमान सांसद पांडेय के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई को निंदनीय बताते जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाते कहा कि कवर्धा पुलिस राज्य शासन के इशारे पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है। दंगा फैलाने वालों को संरक्षण देते पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से भगवा ध्वज का अपमान करने के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर षडयंत्रपूर्वक अपराध पंजीबद्ध कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह कितनी बड़ी विडंबना है कि छत्तीसगढ़ सरकार जो जनता की सेवा करने के लिए आई है, वह अपने शक्ति का इस कदर दुरुपयोग कर रही है कि पुलिस को ही यह निर्देश दे दिया कि एक पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद को फरार घोषित करते केस दर्ज करें।

श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं वर्तमान सांसद को फरार बताकर उनकी संपत्ति को कुर्क करने का भरसक प्रयास कर रही है। पूर्व सांसद और सांसद का दैनिक प्रोटोकॉल पुलिस प्रशासन के साथ किया जाता है, जिसे प्रतिदिन हर घंटे की जानकारी रहती है और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में तैनात रहती है तो आखिर उन्हें फरार घोषित करना पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करती है। इससे यह साफ होता है कि राजनीतिक द्वेष के चलते पुलिस विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जो कि निंदनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news