बलौदा बाजार

शराब न पीकर वाहन चलाने की हिदायत दी
28-Jan-2022 3:47 PM
शराब न पीकर वाहन चलाने की हिदायत दी

यातायात पुलिस द्वारा कार्यशाला का आयोजना किया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी।
बलौदाबाजार कैम्प में वाहन चालकों को समय-समय पर अपना मेडिकल जांच एवं नेत्र जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में बढ़ते हुए दुर्घटना के कारण लोगों को हो रही तकलीफों से निजात दिलाने के लिए एसएसपी दीपक कुमार झा अपने मातहत अधिकारियों कर्मचारियों को यह निर्देश दिया है कि वे जिले के तमाम सीमेंट संयंत्रों को यह जानकारी मीटिंग के माध्यम से दें, जिसके कारण बलौदाबाजार जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसी तारतम्य में आज एक निजी वहां सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट इनके कार्य में लगे हुए ट्रक चालकों एवं परिचालकों को समझाइश देने के लिए एक कार्यशाला की व्यवस्था की गई थी।

बलौदाबाजार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में निजी सीमेंट कंपनी के ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग में एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल, ट्रैफिक टीआई नरेश चौहान व बलौदा बाजार की ट्रैफिक टीम के द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निजी  सीमेंट संयत्र  के ट्रांसपोर्टर्स व ड्राइवर्स के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ट्रांसपोर्टर्स व ड्राइवर को यातायात नियमों से अवगत कराया गया।

निजी  सीमेंट उद्योग निकलकर हथबंध तक पडऩे वाले गांव में सतर्कता के साथ धीमी गति से गाड़ी चलाने हेतु हिदायत दी गई। ओवर स्पीडिंग नहीं करने, शराब सेवन कर गाड़ी ना चलाने, नियमित अंतराल पर आई व हेल्थ चेकअप कराने निर्देश दिए गए। साथ ही हाईवे व सडक़ की स्पीड लिमिट के अंदर गाड़ी चलाने, वाहन के कागजात सही हो, बड़ी गाडिय़ों के पीछे रेडियम इत्यादि लगे हो, इन सभी बिंदुओं में विस्तार पूर्वक समझाने के बात बताया गया कि इन बिंदुओं का पालन करने पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यशाला में यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एएसआई नेतराम वर्मा ,एएसआई कुरेशी एवं यातायात बलौदाबाजार की पुलिस टीम उपस्थित थी।  सीमेंट प्रबंधन की ओर से विमल कुमार झा, लॉजिस्टिक्स प्रमुख अमित वाजपेई व 200 की संख्या में ट्रांसपोर्टर व ड्राइवर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news