महासमुन्द

छात्रा की मौत मामले में लीपापोती न की जाए-रूपकुमारी
28-Jan-2022 4:13 PM
छात्रा की मौत मामले में लीपापोती न की जाए-रूपकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने जिले के पटेवा स्थित प्री.मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में गणतंत्र दिवस की शाम को ध्वज निकालने के दौरान करंट की चपेट में आने से किरण दीवान (14) की मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। चौधरी ने इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य छात्रा काजल चौहान (15) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

चौधरी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और कहा कि  यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि जांच के नाम पर किसी भी स्तर पर लीपापोती न की जाए।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मृतका के स्वजनों के लिए घोषित सहायता राशि ऊंट के मुंह में जीरा ही है। राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए उत्तरप्रदेश में करोड़ों रुपये का मुआवजा लुटाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नजरों में प्रदेश की बेटी की जान की कीमत महज पांच लाख रुपये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news