राजनांदगांव

लोकतंत्र का मजबूत आधार जनता-कन्नोजे
28-Jan-2022 4:20 PM
लोकतंत्र का मजबूत आधार जनता-कन्नोजे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में गत् दिनों प्रभारी प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. एसआर कन्नोजे ने कहा कि लोकतंत्र का मजबूत आधार जनता है। जनता को जागरूक होकर हमारे विशाल लोकतंत्र को सबल बनाना है।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे ने  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव अर्थात् जाति, धर्म, संप्रदाय एवं लिंग से ऊपर उठकर प्रत्येक चुनाव में प्रत्येक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. नागरत्ना गनवीर ने कहा कि यह दिवस हम सब भारतीयों के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत रखने के लिए 25 जनवरी 1950 को स्वतंत्र निर्वाचन आयोग का गठन किया गया, तब से अभी तक 17 आम चुनाव सफलतापूर्वक हो चुके हैं। हमारे मतदान का शत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकर द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। स्कूल, कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता कराकर तथा ऑनलाइन, ऑफलाइन फार्म नं. 06 भरवाकर फोटोयुक्त वोटर कार्ड बनाया जाता है।  

इस अवसर पर डॉ. एलिजाबेथ भगत, डॉ. पटेल, प्रो. अबध किशोर झा गुणवंता दास, प्रो. कपिल, प्रो. परमेश्वरी वर्मा, डॉ., परेश वर्मा, एवं अजय लाउत्रे तथा सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news