कोरिया

शपथ ग्रहण के पहले हटा शामियाना, भाजपा ने मचाया हंगामा
28-Jan-2022 4:34 PM
शपथ ग्रहण के पहले हटा शामियाना, भाजपा ने मचाया हंगामा

कार्ड में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का नाम गायब, नहीं पहुंचे कई पदाधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 जनवरी।
कोरिया जिले में भाजपा में काफी घमासान मचा हुआ है, एक विवाद थमता नहीं तो दूसरा शुरू हो जाता है। शिवपुर चरचा नगर पालिका में बिना अनुमति शपथ ग्रहण को प्रशासन ने रोक दिया। भाजपा के इस शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री के रिश्तेदार व युवा मोर्चा के अध्यक्ष का नाम था, जबकि नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष का नाम नदारद था, जिस पर बवाल मच गया और फिर दो घंटे बाद नया कार्ड छपवाया गया, जिसमें उनका नाम रख किसी तरह मामले को ठंडा करने की कोशिश की गई, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी।

दरअसल, गुरुवार को शिवपुर चरचा नगर पालिका में भाजपा के उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होना था, इसके लिए बकायदा आमंत्रण कार्ड छपवाए गए, परन्तु कार्ड में कांग्रेस के बहुमत होते हुए बैकुंठपुर में पटखनी देकर बनीं भाजपा की नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे का नाम गायब था, ऐन शपथ ग्रहण के दिन सोशल मीडिया में इस बात को लेकर खबर आई, जिसके बाद भाजपा में खलबली मच गई, सोशल मीडिया में कार्ड को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया।
 गौसेवक अनुराग दुबे ने लिखा कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर है, जिनके पास जनाधार नहीं है, वो व्यक्ति पार्टी के खास है, उनके इस पोस्ट को हर कहीं भारी समर्थन भी मिला।

आनन-फानन में 1 बजे तक 200 कार्ड छपवाए गए, और फिर एक कार्ड भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे के घर देकर उन्हें निमंत्रण देने कुछ लोग पहुंचें, वहीं दोपहर तक पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव भी बैकुंठपुर पहुंच गए।  मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे और उनके समर्थक भी पहुंचें।  दिग्गज नेताओं के सामने कार्ड में गलती को दुरूस्त कराने को श्रेय लेने की बड़े नेताओं में होड़ मची रही, कि मैंने कार्ड को ठीक करवा दिया, गलती से कार्ड बिना नाम के छप गया, परन्तु सफाई से कोई काम नहीं बना। भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे के साथ कई समर्थकों ने शिवपुर चरचा में आयोजित होने वाने शपथ ग्रहण समारोह से अपने को दूर रखा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के साथ पटना क्षेत्र के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में नहीं दिखे।

सिर्फ एक मोर्चा के अध्यक्ष का नाम
शपथ ग्रहण समारोह के लिए छपे आमंत्रण कार्ड में चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी के नाम के साथ पूर्व मंत्री के रिश्तेदार व युवा मोर्चा के अध्यक्ष का नाम था, वैसे तो कई मोर्चा के अध्यक्ष हैं, जिसमें महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अलपसंख्यक मोर्चा परन्तु सिर्फ एक ही मोर्चा के नाम को लेकर भी भाजपा में कड़ा विरोध देखा गया, वहीं कई बड़े पदाधिकारियों को नाम भी इस कार्ड से नदारद रहा।

प्रशासन ने हटाया शामियाना
शिवपुर चरचा में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भाजपा को शपथ ग्रहण होना था, परन्तु इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। सोशल मीडिया में जैसे ही कार्ड में नाम नहीं आने की खबर आई, प्रशासन एक्टिव हो गया और प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर लगवाए गए अपने टेंट को हटा लिया। शिवपुर चरचा के सीएमओ का कहना था कि शपथ ग्रहण हो चुका था, 26 जनवरी के आयोजन को लेकर टेंट लगा हुआ था, जिसे हमने निकलवा लिया। अलग से शपथ ग्रहण का नगर पालिका अधिनिमय में कोई नियम नहीं है, बिना अनुमति आयोजन के कारण ऐसा कदम उठाया गया है।

भाजपा ने किया हंगामा
बिना अनुमति शपथ ग्रहण समारोह पर प्रशासन की कार्रवाई  के बाद भाजपा ने हंगामा मचा दिया। चरचा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को तानाशाह बताते हुए कई घंटे शिवपुर चरचा नगर पालिका के कार्यालय को घेर कर रखा, नपा कार्यालय की सीढ़ी पर प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे पार्षद अरूण जायसवाल का कहना था कि कांग्रेस में अधिकारियों पर दबाव देकर काम करवाया जा रहा है। यह ओछी मानसिकता को दर्शाता है। तीन बजे आयोजन था और 1 बजे की टेंट निकलवा लिया गया।  

बढ़ते कद से चिंतित नेता
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे का कद तब और बढ़ गया, जब उनकी पत्नी नविता शिवहरे ने कांग्रेस के पास बहुमत होते हुए बैकुंठपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली, उनके बढ़ते कद से भाजपा के कई दिग्गज चिंतित हैं। दूसरी ओर श्री शिवहरे एसईसीएल कर्मचारी रहे हंै, उन्होंने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था, और उनकी पकड़ चरचा के कॉलरी क्षेत्र में भी कम नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news