रायपुर

रिटायर्ड कर्मचारी से ऑन लाइन ठगी
28-Jan-2022 4:48 PM
रिटायर्ड कर्मचारी से ऑन लाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी।
शहर में एक और रिटायर्ड कर्मचारी से ऑन लाइन ठगी का केस पुलिस के पास पहुंचा है। रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी को अज्ञात ठग ने फोन में ओटीपी लेकर ठग लिया। प्रार्थी का नाम श्रीकांत देशपांडे निवासी मैं बी /206 अवेन्ययू 144 अमलीडीह है। मोबाईल नंबर 8926069864 से फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने एसबीआई बैंक खाता क्रमांक- 10822812346 से कुल 66374.40 रूपये की धोखाधड़ी की।

दस जनवरी को आरोपी ने ओटीपी जनरेट करवाकर रकम हड़प लिए। अज्ञात ने मेरे खाते से संबंधित एसबीआई योनो एप्लीकेशन के संबंध में पुछताछ किया। करीबन 30 मिनट बातचीत करते हुए आरोपी ने झांसे में ले लिया। आरोपी ने एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें अपने डिटेल भरने को कहा। प्रार्थी ने कहे अनुसार वैसे ही किया तब थोड़ी देर बाद बैंक खाते से रकम गायब हो जाने के बारे में जानकारी मिली। अलग- अलग किस्तों में कुल 66374.40 रूपये निकल गए। इस मामले में सूचना मिलने पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news