रायपुर

सायबर सेल को कैश रिवार्ड, शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े में टीम सम्मानित
28-Jan-2022 4:49 PM
सायबर सेल को कैश रिवार्ड, शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े में टीम सम्मानित

पहले की अनुशंसा में प्रमोशन की उम्मीदें भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी। 
शिक्षा विभाग से जुड़े फर्जीवाड़ा के बड़े मामले में एक बार फिर से सायबर सेल यूनिट की टीम को राज्य शासन की ओर से कैश रिवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने सायबर सेल रायपुर यूनिट की प्रशंसा करते हुए कैश एक लाख रुपये का ईनाम सौंपा है साथ ही टीम मेंबरों को प्रशस्ति पत्र देकर आगे भी बेहतर काम करने शुभकामनाएं दी है। सायबर सेल यूनिट को यह तीसरी बार किसी बड़े प्रकरण के खुलासे के बाद बड़ा कैश रिवार्ड मिला है। इसके पहले प्रवीण सोमानी अपहरणकांड और फिर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर ठगी के मामले में खुलासा करने पर भी सायबर सेल के लिए कैश रिवार्ड की घोषणा हो चुकी है। बड़े केस में सफलता पाने का सिलसिला बरकरार होने के साथ अब सायबर सेल पुलिस की टीम से स्टाफ को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाने के लिए भी उम्मीदें बढ़ी है। बता दें सोमानी अपहरणकांड के साथ कई ऐसे मामले हैं जिसमें कर्मचारियों को प्रमोशन देने सुपरविजन अफसरों ने उत्कृष्ट कार्य करने की दिशा में अनुशंसा करते हुए पीएचक्यू को पत्र भेजा है। लगातार राज्य शासन की ओर से सम्मानित किए जाने के बाद स्टाफ के बीच उत्साह बढ़ा है, इधर अनुशंसा किए गए पुलिसकर्मी के बीच फिर से उम्मीदें बढ़ी है। शिक्षा मंत्री टेकाम ने लगातार बेहतर परिणाम करने वाले कर्मचारियों का उत्साह बरकरार रहे इसलिए विभागीय स्तर पर भी कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए वरिष्ठ अफसरों को विकल्प तैयार करने कहा गया है। गौरतलब है कि ऐसे कई बड़े मामले हैं जिसमें अनुशंसा के बाद पुलिस विभाग को पत्र भेजकर वरिष्ठ अफसरों ने कर्मचारियों के लिए अनुशंसा की है जिसमें स्टाफ मेंबरों का कद बढऩा बाकी रह गया है। सोमानी अपहरणकांड में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रेसवार्ता के दौरान बड़े कैश रिवार्ड दो लाख रुपये की ईनाम की घोषणा की है कि इसी मामले में लीड देने वाले एक कांस्टेबल को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने भी फाइल चल चुकी है। डीजीपी के द्वारा मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद स्टाफ मेंबरों को जल्द प्रमोशन सूची में नाम शामिल होने की उम्मीद है। टीम में महिला आरक्षक की भूमिका में भी स्टाफ द्वारा बेहतर परिणाम दिया जा रहा है।

बड़े फर्जीवाड़े में 48 घंटे में किया था खुलासा
सुनियोजित ढंग से षडयंत्र पूर्वक शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों एवं शासन की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी शिकायत पत्र तैयार कर प्रचारित एवं प्रसारित करने वाले आरोपी  सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी गेंदाराम चन्द्राकर निवासी खरोरा हाल पता - दानी स्कुल कैम्पस कालीबाड़ी चौक, संजय सिंह ठाकुर सी/79 देवेन्द्र नगर सेक्टर 04  कपिल कुमार देवदास नवासी गायत्री मंदिर को केस दर्ज होने के दो दिनों के भीतर गिरफ्तारी की गई थी।

सम्मानित टीम मेंबर
तारकेश्वर पटेल, एएसपी सिटी, अभिषेक माहेश्वरी एएसपी क्राइम, उदयन बेहार, सीएसपी विधानसभा, नवनीत पाटिल, सीएसपी नवा रायपुर, गिरीश तिवारी, प्रभारी सायबर सेल, कृष्ण चंद सिदार, प्रभारी राखी, गुलाब सिन्हा, एसआई राखी, सरफराज चिश्ती, संदीप दीक्षित,कृपा सिंधु पटेल, राधाकांत पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, मोह0 सुल्तान, प्रमोद बेहरा, संतोष सिन्हा, राजिक खान, रवि तिवार, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, सुरेश देशमुख, बबीता देवांगन शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news