रायपुर

डुमतराई थोक सब्जी मंडी में फिर चोरों ने तोड़ा लॉकर, साफ किए 4.50 लाख रुपये
28-Jan-2022 6:22 PM
डुमतराई थोक सब्जी मंडी में फिर चोरों ने तोड़ा लॉकर, साफ किए 4.50 लाख रुपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। डुतमरतराई थोक सब्जी बाजार में एक बार फिर से ताला टूटा है। अज्ञात चोरों ने एक सब्जी कारोबारी के शॉप का लॉकर तोडक़र वहां से नगदी रकम करीब साढ़े चार लाख रुपये साफ कर दिए। इस मामले में शुक्रवार को माना थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने 25-26 जनवरी की दरमियानी रात शॉप का लॉकर काटकर यहां से नगदी रकम चुरा लिए। शॉप मालिक चंद्रेश पंजवानी ने बताया, उन्होंने शुष्क दिवस होने के कारण 25 तारीख को शॉप जल्दी बंद कर दिया था। अगले दिन जब सुबह पहुंचे तभी लॉकर को टूटा पाया। अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते से शॉप में प्रवेश किया। प्रवेश के पहले शटर के पास लगे लोहे के जाली को किसी औजार से काट दिया। इसके बाद सीधे लॉकर वाले रूम में पहुंचे और यहां से लॉक  को काटकर नगदी रकम साढ़े चार लाख रुपये को चुरा लिया। प्रार्थी के बताए अनुसार, वे सेक्टर 07 न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले हैं। थोक सब्जी मण्डी डूमर तराई में दुकान नं0 ्र/26 से सब्जी कारोबार का संचालन करते हैं। उनका शॉप मनोज सब्जी भण्डार के नाम से है। शॉप के केश काउन्टर में पिछले एक महिने का सब्जी बिक्री रकम रखा हुआ था। रात्रि करीबन 08/30 बजे दुकान बंद कर शटर गिराकर अपने घर चले गए थे इसके बाद देर रात चोरों ने यहां पर धावा बोल दिया। इस मामले में माना पुलिस छानबीन कर रही है।

थोक बाजार में लगातार चोरी

9 माह पूर्व एमएम फिशरी में हुई चोरी को अब तक सुलझ नहीं सका है। इधर पुलिस रिकार्ड में चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले पहले ही दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक दूसरे ठिकानों में भी बीएमडब्ल्यू शो रूम, कृष्णा जेवेलर्स, जीके हौंडा शो-रूम, पुरानी बस्ती कोरियर ऑफिस ,कबीर नगर सहित कई जगहों पर चोरों ने बड़ा हाथ मारा है, लेकिन चोर गैंग का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका।

कैमरा और डीवीआर गायब

दुकान खोलने के लिए जब संचालक बाजार पहुंचे तो शटर खोलने के पहले ही उनके होश उड़ गए। बाहर और अंदर की तरफ लगाए गए चार कैमरे गायब मिले। जब अंदर प्रवेश किया तभी डीबीआर भी वहां से गायब था। चोर अपने साथ डीबीआर और कैमरा सभी को साथ लेकर फुर्र हुए। इस कारण से चोरी के मामले में आरोपियों की पहचान करना मुश्किल हो गया। पुलिस ने आसपास के शॉप में लगे कैमरों से संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज लिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news