रायपुर

प्रदेश के भाजपा सांसद चुनाव प्रचार से मुक्त, पूरे समय रहना होगा संसद में
28-Jan-2022 6:31 PM
प्रदेश के भाजपा सांसद चुनाव प्रचार से मुक्त, पूरे समय रहना होगा संसद में

प्रदेश महामंत्रियों से चर्चा करते शिवप्रकाश

31 से शुरू हो रहा बजट सत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। प्रदेश के भाजपा सांसदों को पार्टी ने यूपी, और अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार से मुक्त रखा है। इन सांसदों को पूरे समय संसद सत्र में रहने के लिए कहा गया है।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। एक फरवरी को बजट पेश होगा। वर्तमान में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, और गोवा में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच यहां चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। इन सबके बीच संसद का सत्र भी चलेगा।

बताया गया कि यूपी समेत चुनाव वाले पांच राज्यों के सांसद अपने यहां प्रचार में व्यस्त रहेंगे, और वो संसद सत्र में ज्यादा समय तक मौजूद नहीं रह पाएंगे। ऐसे में बजट, और विभागवार चर्चा के दौरान पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद सदन में रहे, इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने अलग रणनीति बनाई है।

छत्तीसगढ़ समेत बाकी राज्यों के सांसदों को चुनाव प्रचार से अलग रखा है। ये सांसद सत्र की अवधि में पूरे समय सदन में रहेंगे ताकि बजट पास होने में किसी तरह का अवरोध न हो। अभी सिर्फ राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय को ही यूपी में जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन वो भी बजट चर्चा के दौरान सदन में रहेंगी।

संगठन के नेता

पंजाब जाएंगे

प्रदेश भाजपा के कई नेताओं को पंजाब चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व संगठन मंत्री सौदान सिंह, पंजाब के चुनाव प्रचार की रणनीति देख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पवन साय को पंजाब बुलाया गया है। वो दो-तीन दिनों में वहां जाएंगे, और फिर यहां के संगठन के प्रमुख नेताओं को वहां विधानसभावार चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगाई जाएगी। भाजपा वहां 67 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

शिवप्रकाश के सामने भूपेश सरकार पर हमले, छत्तीसगढ़ की हर नदी से अवैध रेत खनन

दो दिन के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी शिव प्रकाश ने शुक्रवार को प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, महामंत्रियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी की स्थिति मजबूत है देश की भारतीय जनता पार्टी सांसदों से लेकर ब्लॉक स्तर पर संगठन का कार्य कर रही है उसके लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की ।

बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में दिवालिया के कगार पर है। राज्य में विकास के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है । कांग्रेस सरकार में आज प्रदेश अपराधियों का गढ़ बन गया है लूटपाट चोरी हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं ।किसी पर शासन और प्रशासन का कोई लगाम नहीं है उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में तमाचा जड़ा है । राज्य सरकार ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जाने वाले रेडी टू ईट को बंद कर दिया  था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने कल खारिज कर उसे शुरू करने का आदेश दिया है

डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ में रेत माफिया चला रहा है । छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई नदी नहीं है। सरकार राजस्व की आड़ में अवैध रूप से रेत खनन करवा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news