महासमुन्द

पांच लाख देकर सरकार ने मृत एवं घायल छात्रा के परिवार के साथ मजाक कर रही है-चोपड़ा
28-Jan-2022 7:00 PM
पांच लाख देकर सरकार ने मृत एवं घायल छात्रा के परिवार के साथ मजाक कर रही है-चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 जनवरी। पटेवा कन्या छात्रावास में हादसे के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक डा.विमल चोपड़ा एवं मण्डल अध्यक्ष धरम पटेल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचा। स्थल मुआयना करते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। विमल चोपड़ा ने कहा कि बिजली के तार एवं झण्डा पोल के मध्य कम दूरी एवं छोटी बालिकाओं द्वारा पोल का वजन न सह पाने के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हुई। घटना के पश्चात राज्य शासन ने चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा कर अपना काम पूरा लिया। यह गरीब आदिवासी मृत छात्रा एवं घायल छात्रा के परिवार के साथ  मजाक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जाकर वहां मृत किसानों को 50-50 लाख मुआवजे का ऐलान करते हैं, परंतु छत्तीसगढ़ के भविष्य आदिवासी छात्रा की मौत पर चार लाख देकर अपनी सोच का प्रमाण प्रस्तुत कर रहे हैं। छात्रावास के निरीक्षण के पश्चात भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल ने तहसील कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि प्रदेश के बाहर मुआवजे का ऐलान जिस प्रकार मुख्यमंत्री कर रहे हैं, उसी प्रकार मुआवजे का ऐलान अपनी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए करे।  जिन्होंने उन्हें इस योग्य बनाया कि वो उत्तर प्रदेश में 50-50 लाख मुआवजा बांट सके। डॉ. विमल चापड़ा के साथ मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर के साथ भाजपा कार्यकर्ता कीर्ति बघेल, उमाकांत साहू, रवि निर्मलकर, पार्षद गंगा निषाद, मानिक निषाद, कौशल यादव, डोमार पटेल, सच्चिदानंद पांडे ने तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में स्वास्थ प्राप्त कर रही छात्रा से भेंट कर उसके इलाज एवं घटना के संबंध में जानकारी ली एवं शासन से मांग की कि झुलसी छात्रा के परिवार को भी 10 लाख मुआवजे के रूप में दिया जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news