दुर्ग

समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान न दें, रक्तदान करें-राकेश
28-Jan-2022 7:02 PM
समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान न दें, रक्तदान करें-राकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 28 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायपुर छग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की 125वीं जयंती को पूरे प्रदेश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं केंद्रों के माध्यम से मेगा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग एवं शौर्य युवा संगठन द्वारा संयुक्त रूप से आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई के सहयोग से आदर्श ग्राम कोडिय़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी एवं मेगा रक्तदान शिविर के राज्य नोडल अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया इस अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिलों से 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। नेयुके दुर्ग द्वारा जिले में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिससे ग्रामीण युवाओं को रक्तदान के इस महायज्ञ में जोडऩे का प्रयास किया जा सके। साथ ही समाज में रक्तदान को लेकर जो अफ़वाह या गलत धारणाएं बनी हुई है उसे जागरूकता के माध्यम दूर करने की बात करते हुए कहा रक्तदान शरीर के लिए लाभकारी होता है, वे स्वयं 35 बार रक्तदान कर चुके जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई है।

शौर्य युवा संगठन के सचिव आदित्य भारद्वाज ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में गंभीर बीमारियों से पीडि़त एवं आपदाकाल में हुई रक्त की कमी को पूरा करने व जिले के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सभी रक्तदाताओं मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही उन्हें आवश्यकता पडऩे पर ब्लड भी प्रदान की जाएगी।

शौर्य युवा संगठन के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी खुमान निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर एवं कोरोनाकाल के दौरान अलग अलग ब्लड बैंकों के माध्यम से 100 से भी ज्यादा यूनिट रक्तदान किया जा चुका है, जिसमें 30 से ज्यादा नए रक्तदाता शामिल हुए।

क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत दुर्ग सभापति राकेश हिरवानी रक्तदान शिविर में स्वयं पहुंचकर रक्तदान किये साथ उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने प्रेरित किया।

कहा रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है, समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने शौर्य संगठन एवं एनवाईके दुर्ग के प्रयास की सराहने करते हुए अपने गांव में भी शिविर आयोजित करने की बात कही।

शिविर को सफल बनाने में एनवाईवी यादवेंद्र साहू, एमटीएस आशीष, गायत्री निषाद, पलक राठौड़, कुमकुम जैन, नरोत्तम वर्मा, सिद्दी, जितेश्वरी, कुसुम निषाद, दिलीप, अनिल, संजय, आनंद राव, सोमन, ताम्रज सहित आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई व शौर्य युवा संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news