कोरिया

प्रेस क्लब ऑफ कोरिया के पहले अध्यक्ष बने प्रविन्द्र
28-Jan-2022 7:27 PM
प्रेस क्लब ऑफ कोरिया के पहले अध्यक्ष बने प्रविन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 जनवरी।
प्रेस क्लब ऑफ कोरिया का चुनाव पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रविन्द्र सिंह, महासचिव योगेश चंद्रा, उपाध्यक्ष सराफल अली, राजेश राज गुप्ता बने, जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर अरूण जैन निर्विरोध चुने गए।

लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में जीत के बाद रायपुर प्रेस क्लब से अध्यक्ष दामू अंबाडरे ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रविन्द्र सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर पत्रकार हित मे काम करेंगे।

जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व निर्धारित चुनाव के लिए गणतंत्र दिवस के दिन गेज नर्सरी में जिले भर के पत्रकार एकत्रित हुए, जहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव को लेकर पहली बार पहल की गई थी। दोपहर 12 से 2 बजे तक सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया, जहां पत्रकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद तीन निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ला, चंद्रकांत पारगीर, सतीश गुप्ता ने निर्वाचन कराने की जिम्मेदारी उठाई।

दोपहर 2 से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली, जिसमें अध्यक्ष के पद पर प्रविन्द्र सिंह और सिकंदर अली ने नामांकन भरा।

महासचिव के लिए दुलाल डे और योगेश चंद्रा, उपाध्यक्ष के दो पद के लिए शराफज अली, नीलेश तिवारी और राजेश राज, कोषाध्यक्ष के लिए सिर्फ अरूण जैन ने नामांकन भरा, जिसके बाद अरूण जैन निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि अध्यक्ष उपाध्यक्ष और महासचिव के लिए गुप्त मतदान हुआ।
 
बकायदा मतदान के साथ पत्र में एक-एक करके सभी पत्रकारों ने अपने मत का प्रयोग किया, सौ प्रतिशत मतदान के बाद उम्मीदवारों की उपस्थिति में मतों की गिनती शुरू हुई। जिसमें प्रेस क्लब ऑफ कोरिया के पहले अध्यक्ष के रूप में प्रविन्द्र सिंह, महासचिव के रूप में योगेश चंद्रा, उपााध्यक्ष के पद पर शराफत अली और राजेश राज ने जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारी सतीश गुप्ता ने मंच का संचालन करते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए पत्रकार हित में काम करने की बात कही गई।
 
वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ला ने हुए चुनाव को एतिहासिक बताते हुए कहा कि ये चुनाव कोरिया के पत्रकारो के हितों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोरिया जिले में पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए चुनाव की हर जगह प्रशंसा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news