सरगुजा

मोदी सरकार राष्ट्र के भविष्य को ही समाप्त करना चाहती है-हिमांशु
28-Jan-2022 7:42 PM
मोदी सरकार राष्ट्र के भविष्य को ही समाप्त करना चाहती है-हिमांशु

रेल मंत्रालय को पत्र भेज एनएसयूआई की मांगों से करवाया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकपुर,28 जनवरी।
एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल एवं विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार को छात्र विरोधी सरकार कहा है एवं एक पत्र रेल मंत्रालय नई दिल्ली को भेज एनएसयूआई की मांगों से अवगत करवाया है।

जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व उत्तरप्रदेश में परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को बेहरमी से पुलिसकर्मियों के द्वारा पीटा गया था व हास्टलों से निकाल कर छात्रों को मारा गया, जो अनुचित है।

लोकतंत्र में अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने का अधिकार है, पर उस अपनी अधिकारों के साथ अपनी मांगों को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, उसके बावजूद जिस तरह से हिटलरशाही अंदाज़ में छात्रों की पिटाई की गई, ये बर्दर्शत नहीं किया जाएगा। हमारी मांग है कि इस तरह से छात्रों को डराना बंद करें सरकार। बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है या उनको डर पैदा कर उन्हें रोजगार से दूर करना चाहती है, जो पुलिस कर्मी ऐसा कृत्य किये हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई हो।

एनएसयूआई मांग करती है कि एनटीपीसी का संशोधित परिणाम तत्काल जारी करें तथा ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटी 2 हटाई जाएं, नीट पीजी परीक्षा स्थगित की जाए एवं सभी छात्रों को अतिरिक्त अवसर मिलें, उनको उम्र में भी राहत देनी चाहिए।

हिमांशु ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा कि आज का छात्र कल का भविष्य है, पर मोदी सरकार में राष्ट्र के भविष्य को ही समाप्त करना चाहती है पर हम उनकी इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। अगर इन मांगों को सरकार नहीं मानती है तो एनएसयूआई पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करेगी। अगर यह छात्रों की मांगों पर लाठी चलाएंगे तो छात्र भी अब संकल्पित हैं कि इस सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news