सरगुजा

डबरी किसी और के नाम से और बन कहीं और रहा, बुजुर्ग ने की शिकायत
28-Jan-2022 7:43 PM
डबरी किसी और के नाम से और बन कहीं और रहा, बुजुर्ग ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,28 जनवरी।
रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत डबरी किसी और के नाम से पास हुआ और बन कहीं और रहा है, जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने जनपद के अफसरों से लेकर कलेक्टर से भी की है एवं अपने जमीन पर डबरी बनाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत डुमरपान के बुजुर्ग सहदेव बरगा पिता जयपाल बरगा ने आरोप लगाया कि सन 2020-21 में उसके नाम से डाबरी स्वीकृत हुआ, परंतु सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से वह डबरी रामखेलावन पिता रामधनी की भूमि पर बनवाया जा रहा है। जिसे लेकर सहदेव ने जनपद सीईओ एवं कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप अपने जमीन पर डबरी बनवाई जाने की मांग की है।

सहदेव ने बताया कि मैंने कई बार गांव के सरपंच एवं सचिव से मिलकर अपने जमीन पर डबरी बनवाए जाने की मांग की, क्योंकि डबरी मेरे नाम से ही स्वीकृत हुआ है, परंतु इसके बाद भी डबरी का निर्माण दूसरे के जमीन पर करवाया जा रहा है, जिसके बाद मैंने अधिकारियों से शिकायत की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news