सरगुजा

जन अधिकार परिषद ने ऑक्सीजन पार्क के समीप फहराया तिरंगा
28-Jan-2022 7:44 PM
जन अधिकार परिषद ने ऑक्सीजन पार्क के समीप फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,28 जनवरी।
गणतंत्र दिवस पर जन अधिकार परिषद के द्वारा ऑक्सीजन पार्क गणेश धाम के समीप ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।

समाजसेवा से जुड़ीं जन अधिकार परिषद की महिला सदस्यों ने ध्वजारोहण किया, जिसमें प्रमुखता से अतिथि नासरीन अहसन, निशा सोनी, रेशमा साहिन,सोनी ठाकुर, कहकशां परवीन, अमीना खातून, मीना मणिकपुरी, दुर्गावती, आरती, उजमा, सुलेखा जायसवाल, माला सोनी, आरती सोनी, स्वाति ठाकुर, प्रीति शर्मा, कशिश, फ़तिमा सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर रमेश द्विवेदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बड़ी सोच और दूरदर्शिता से आजादी की रक्षा के लिए संविधान का निर्माण किया और जिसके द्वारा देशवासियों को अनेक अधिकार मिले, आज का दिन अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को जानने और समझने के साथ उनके प्रति सजग होने का है।

दीपक नौटियाल ने कहा कि हम नगर के सर्वाधिक ऊंचे स्थान पर ध्वजारोहण करते हैं तो नागरिक अधिकारों के प्रति हमारी जागरूकता भी सबसे ऊँची और विशिष्ट होनी चाहिये, अधिकारों के अतिरिक्त अपने कर्तव्यों का अनुपालन भी आवश्यक है।
 
जवाहर गुप्ता द्वारा संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को और मजबूती प्रदान करने की बात कही गई। अंत में श्री आयंगर द्वारा सभी लोगों का आभार प्रगट किया गया।

इस अवसर पर इनायत अली, सूरज सोनी, नारायण गुप्ता, श्रवण पासवान, सद्दाम खान, दीपक जायसवाल, महेंद्र सोनी, इश्तियाक खान, धीरेंद्र दुबे अवध द्विवेदी, आईपीसी सिंह, जवाहर गुप्ता, विनय सिंह,बबुआ सिन्हा, श्रीनिवास अयंगर, रामविलास सिंह, चंदन राम तिवारी, बलराम तिवारी महेश वर्मा ,पी मलतियार, अजहर खान, गोल्डन, फिरोज खान, नसीर खान, जफर, सरफराज सिद्दीकी, रशीद खान, खुर्शीद आलम,मनीष,दीपक नौटियाल रमेश द्विवेदी,त्रिभुवन सिंह, टी पी शर्मा एवं साथी उपस्थित हुए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news