सरगुजा

कोरोना के केस बढ़ रहे, टीकाकरण-जनजागरूकता अभियान फिर शुरू
28-Jan-2022 7:49 PM
कोरोना के केस बढ़ रहे, टीकाकरण-जनजागरूकता अभियान फिर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जनवरी।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरगुजा जिला यूनिसेफ़ के द्वारा कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार, सरगुजा जिले में पुन: रोको टोको, कोरोना टीकाकरण एवं जन जागरूकता अभियान की शुरुआत आज से की गई है।
 
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सरगुजा यूनिसेफ़ डीएमसी ममता चौहान ने बताया कि इस रोको टोको अभियान कि शुरुआत सरगुजा कॉलेक्ट्रेड परिसर में सरगुजा जिला पुलिस अधिक्षक तुकाराम काम्बले, जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा पपिंदर सिंह, जिला साक्षर भारत मिशन अधिकारी गिरीश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की गरिमामय उपस्थित में, यूनिसेफ़ वॉलिंटियर्स, जिला संघ सरगुजा के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, एवं जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकार किया गया।

रोको टोको अभियान की शुरुआत कॉलेक्ट्रेड परिसर में लोगों को बैनर, पोस्टर, नारे, एवं मास्क वितरित कर किया गया, तत्पश्चात जिला सत्र न्यायालय एवं शहर के घड़ी चौक पे घंटो इस अभियान को चलाया गया, जहाँ ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले सभी शहरवासियों को यूनिफेफ वॉलिंटियर्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, एनएसएस के द्वारा मास्क पहनने, टिकाकरण कराने, 2 गज की दूरी रखने आदि बातों के लिए जागरूक किया गया, यहां छात्रों ने घंटों तक नारों के माध्यम से एवं मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया, रोको टोको अभियान शहर में साप्ताहिक पखवाड़ा के रूप में इस माह मनाया जाएगा। अब से प्रत्येक दिन शहर के चौक-चौराहों पर लोगों के लिए कोरोना जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

इस रोको टोको अभियान कार्यक्रम में घड़ी चौक पर छात्रों द्वारा उत्सुकता के साथ कार्य कर रहे को देखते हुए नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर डॉ.अजय तिर्की द्वारा जाकर छात्र-छात्रों को प्रोत्साहित किया गया, साथ ही पूरी टीम के कार्यों की सराहना की गई।

इस कार्यक्रम में जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा, पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, प्रफुल्ल चंद पैंकरा, साक्षर भारत अभियान से अशोक सिंह, प्रोग्रमर सुमित केडिय़ा,स्वास्थ्य विभाग से कविता सिंह, मंगल पांडेय ओपन रोवर्स क्रू से रोवर लीडर सचिन यादव, सीनियर रोवर शुभम सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news