सरगुजा

विधायक बृहस्पत की पहल पर रामचंद्रपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा
28-Jan-2022 7:50 PM
विधायक बृहस्पत की पहल पर रामचंद्रपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जनवरी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रामानुजगंज में किसानों की उमड़ रही भीड़ के बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। विधायक बृहस्पत सिंह की पहल पर कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ के द्वारा रामचंद्रपुर में नवीन शाखा खोलने की अनुमति प्रदान कर दी, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि रामानुजगंज में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का ब्रांच है, जिसके अंतर्गत 6 सहकारी समिति के किसान आते हैं, यहां किसानों की संख्या ज्यादा होने कारण किसानों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। धान खरीदी के दौरान यहां भुगतान लेने के लिए किसानों को दिन भर का समय लग जाता है। लंबे समय से रामचंद्रपुर में बैंक की शाखा खोले जाने की मांग की जाती रही है। इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह के पहल पर कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ के द्वारा रामचंद्रपुर में नवीन शाखा खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। रामचंद्रपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का शाखा खुलने से डिंडो समिति रामचंद्रपुर समिति एवं कामेश्वर नगर समिति के किसान लाभान्वित होंगे। रामचंद्रपुर में बैंक की शाखा को ले जाने की अनुमति मिलने के बाद विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

30 से 60 किमी दूरी तय करके आना पड़ता है रामानुजगंज
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा रामानुजगंज में सनावल क्षेत्र एवं डिंडो क्षेत्र के किसान 30 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करके रामानुजगंज आते हैं। जिससे किसानों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं पूरे दिन उनका समय चला जाता है ऐसे में रामचंद्रपुर में बैंक का नवीन शाखा खुलने से बड़ी राहत मिलेगी।
रामचंद्रपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का नवीन शाखा खुलने से 10 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रामचंद्रपुर के अंतर्गत 4 धान खरीदी केंद्र आएंगे, जिनके किसान लाभान्वित होंगे।

इस संबंध में विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा रामचंद्रपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवीन शाखा खोले जाने की मांग की जाती रही है, जो अब पूरी हुई।

श्री सिंह ने रामचंद्रपुर में बैंक की नवीन शाखा खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों को राहत देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है उसी कड़ी में रामचंद्रपुर में बैंक का नवीन शाखा खोला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news